बगैर परमिशन बनाया चार मंजिला मकान, नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

Four-storey house built without permission, Municipal Corporation runs bulldozer
बगैर परमिशन बनाया चार मंजिला मकान, नगर निगम ने चलाया बुलडोजर
बगैर परमिशन बनाया चार मंजिला मकान, नगर निगम ने चलाया बुलडोजर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिना निगम की अनुमति के बनाए गए सहवाल खान की चार मंजिला बिल्डिंग को प्रशासन द्वारा गुरुवार को जमींदोज किया गया। एंटी माफिया मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए राजस्व, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई खजरी सिग्नेचर कॉलोनी के सामने की। अब तक प्रशासन द्वारा जिले भर में की गई छह कार्रवाइयों में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा की अवैध बिल्डिंग को प्रशासन द्वारा गुरुवार को तोड़ा गया।
अधिकारियों के मुताबिक सहवाल खान द्वारा खजरी स्थित अपने मकान का निर्माण नगर निगम की बिना अनुमति के किया गया था। मॉडल रोड पर 1800 स्क्वेयर फीट जमीन चार मंजिला भवन बनाने के पहले बिना नगर निगम की अनुज्ञा नहीं ली गई थी। वहीं अफसरों का कहना था कि सहवाल खान पर निगम का टैक्स भी बकाया था। जिसके बाद गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
13 आपराधिक प्रकरण दर्ज-
कार्रवाई के बाद प्रशासन से आई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सहवाल खान पर विभिन्न धाराओं के तहत 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसका नाम थाना हर्रई की गुंडा सूची में भी शामिल है।
अब तक छह कार्रवाई-
एंटी माफिया मुहिम के तहत अब तक प्रशासन छह कार्रवाई कर चुका है। जिसमें परासिया में 2, दमुआ में एक और छिंदवाड़ा में पहले पातालेश्वर व गुलाबरा में कार्रवाई की गई थी। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में ये तीसरी कार्रवाई है, लेकिन प्रशासन द्वारा मुख्यालय में एंटी माफिया मुहिम के तहत पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें एक करोड़ से ज्यादा की बिल्डिंग मुहिम के तहत तोड़ी गई।
इनका कहना है...
॥अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति लिए बगैर निर्माण कार्य किया गया था। वहीं भवन मालिक के विरुद्ध पुलिस में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं।
-अतुल सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा
॥नगर निगम की बिना अनुमति के निर्माण किया गया था। राजस्व, निगम और पुलिस की ये संयुक्त कार्रवाई है। इस निर्माण की मंजूरी नहीं ली गई थी। वहीं भवन मालिक का आपराधिक रिकार्ड भी है।
-हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगर निगम
॥नगर निगम द्वारा मकान को चिन्हित किया गया था। भवन मालिक का आपराधिक रिकार्ड होने की वजह से तीन विभागों का संयुक्त दल मिलकर कार्रवाई कर रहा है।
-संजीव उईके, एडीशनल, एसपी
॥15 साल पहले एलडी शेंडे से मेरे द्वारा मकान लिया गया था। जिसकी परमिशन भी मेरे पास है। मकान की रजिस्ट्री भी हुई है। बिना नोटिस दिए ये कार्रवाई की है। ये प्रशासन की गुंडागर्दी है।
-सहवाल खान

Created On :   21 Jan 2021 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story