- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चार थर्मल पावर स्टेशनों को एनजीटी...
चार थर्मल पावर स्टेशनों को एनजीटी का नोटिस

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने महाराष्ट्र के कोराड़ी, खापरखेड़ा, पारस-परली, बूटीबोरी के इंडोरामा सिंथेटिक्स समेत देश के 35 थर्मल पावर स्टेशनों तथा ऊर्जा मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन स्टेशनों पर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं लगाने का आरोप लगाया था।
सीपीसीबी ने कहा है कि बोर्ड द्वारा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम की धारा 5 के अनुसार विभिन्न राज्यों में स्थित करीब 318 थर्मल पावर स्टेशनों को पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए थे। बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद इनमें से 35 स्टेशनों ने प्रणाली स्थापित नहीं की। इसके खिलाफ सीपीसीबी ने एनजीटी में याचिका दायर की। इस मसले पर हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति जवाद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 35 थर्मल पावर स्टेशनों को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब तलब किया है।
Created On :   14 July 2017 1:31 PM IST