पन्ना में मिला चौथा कोरोना पॉजीटिव मरीज

Fourth corona positive patient found in emerald
पन्ना में मिला चौथा कोरोना पॉजीटिव मरीज
पन्ना में मिला चौथा कोरोना पॉजीटिव मरीज

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले की अमानगंज तहसील के ग्राम बरबसपुरा निवासी एक 24 वर्षीय प्रवासी मजदूर युवक की कोरोना जांच रिर्पोट आज पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही जिलें मे कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.के.तिवारी ने जिले मे चौथे कोरोना पॉजीटिव मरीज के मिलने की पुष्टि करते हुये बताया कि युवक दिल्ली से बीते दिनों आया था। युवक के कोरोना संदिग्ध होनें की जानकारी सामने आने के बाद दिनांक 22 मई को उसका सैंपल लेते हुये उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में स्थित कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया था। सागर से आज युवक की जांच रिर्पोट में उसके कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद युवक को जिला चिकित्सालय मे स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करते हुये उसका उपचार कार्य शुरू करा दिया गया है। बरबसपुरा ग्राम निवासी युवक के कोरोना पॉजीटिव रिर्पोट प्राप्त होते ही रैपिड रिस्पोंस टीम ग्रामीणों की स्क्रीनिंग तथा युवक के प्राईमरी तथा सेकेण्डरी कान्टेक्ट मे आये लोगो की जांच के लिये पहुंच गई है। गांव को कन्टेंटमेंट जोन घोषित करते हुये सीमाएं सील किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अवगत हो कि पन्ना जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों का यह चौथा मामला है। अब तक पाये गये चार संक्रमित मरीजों मे से एक मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य हो गया है जबकि दो संक्रमित मरीजों के साथ जिलें मे पाये गये चौथे संक्रमित मरीज का जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है।
 

Created On :   25 May 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story