शहर के लिए फिर आई चौथी ऑक्सीजन ट्रेन

Fourth oxygen train again for the city
शहर के लिए फिर आई चौथी ऑक्सीजन ट्रेन
शहर के लिए फिर आई चौथी ऑक्सीजन ट्रेन

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिले को दो टैंकर ऑक्सीजन और मिली है। यह चौथी ट्रेन है जिसमें दो टैंकर ऑक्सीजन बोकारो से आई है। भेड़ाघाट स्थित बनाए गए ट्रैक के माध्यम से दो टैंकरों को उतारा गया और उसके बाद मेडिकल प्रशासन को सौंप दिया गया।
रेल प्रशासन के अनुसार मध्य प्रदेश के लिए चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 2 टैंकरों के साथ रो-रो सेवा 2 मई को बोकारो से रवाना किया गया था। 3 मई की शाम यह भेड़ाघाट (जबलपुर) पहुँची। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 02 टैंकर हैं। इसमें 22.94 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरी है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने बोकारो से भेड़ाघाट (जबलपुर) तक के लिए 1016 किलोमीटर की दूरी तय की। वहीं दो टैंकर सागर के मकरोनिया रवाना किए गए हैं।
एक नजर में
28/29 अप्रैल की रात एक ऑक्सीजन टैंकर आया।
30 अप्रैल को दो ऑक्सीजन टैंकर आए।
01 मई को दो ऑक्सीजन टैंकर बोकारो से आया।
03 मई को दो ऑक्सीजन के टैंकर भेड़ाघाट पहुँचे।

Created On :   3 May 2021 5:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story