डॉक्टर को लगाई 35 लाख रुपए की चपत, सर्जरी मशीन ऑनलाइन खरीदना पड़ा महंगा

Fraud by Doctor, buy surgery machine of 35 lakh rupees online
डॉक्टर को लगाई 35 लाख रुपए की चपत, सर्जरी मशीन ऑनलाइन खरीदना पड़ा महंगा
डॉक्टर को लगाई 35 लाख रुपए की चपत, सर्जरी मशीन ऑनलाइन खरीदना पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉक्टर से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। डॉक्टर ने ऑनलाइन सर्जरी की मशीन मंगाई थी, लेकिन रुपए लेने के बाद भी मशीन नहीं भेजी गई। आरोपी के खिलाफ मामला इमामवाड़ा थाने में शुक्रवार को दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। 

ऑनलाइन सर्च किया था 
डॉक्टर पंकज निंबालकर (41) मेडिकल चौक स्थित नामी अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्हें सर्जरी के लिए मशीन खरीदनी थी। उन्होंने 1 अप्रैल से 8 जून 2017 के बीच वेबसाइट पर ऑनलाइन मशीन के संबंध में सर्च किया। इस दौरान विजय शेट्टी निवासी डिफाइन हेल्थ केयर लिमिटेड ग्लोबल बिजनेस पार्क, मोहाली (चंडीगढ़, पंजाब) से बात हुई। विजय ने उन्हें बताया था कि उसके मालिक की मशीन उसे बेचनी है और ऐसे ही मशीन की डॉक्टर पंकज को जरूरत थी। 

सर्जरी की मशीन को ऑनलाइन खरीदना महंगा पड़ा 
लिहाजा दोनों के बीच करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए में सौदा हुआ था। इसका एग्रीमेंट होने के बाद डॉ. पंकज ने अब तक विजय को 35 लाख रुपए दे दिए हैं। इतने रुपए लेने के बाद विजय गायब है, उससे डॉक्टर पंकज का संपर्क नहीं हो पा रहा है। मशीन भी नहीं मिली है। इस मामले में करीब 35 लाख रुपए की चपत लगाई गई है। घटना संबंधित थाने में दर्ज की गई है। घटना के इतने दिनों बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है।
 

Created On :   13 May 2018 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story