- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जैविक खाद एजेंसी दिलाने का झांसा...
जैविक खाद एजेंसी दिलाने का झांसा देकर ठगी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहखेड़ थाना क्षेत्र के खुनाझिरकलां के एक शख्स को तीन ठगों ने जैविक खाद एजेंसी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की चपत लगा दी। ठगों की बातों में आकर पीडि़त ने उनके खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए मिलने के बाद ठग अचानक गायब हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
टीआई केके द्विवेदी ने बताया कि खुनाझिरकलां निवासी मिसीलाल मरकाम को यूपी के गोरखपुर निवासी राकेश पांडे, सुभाष यादव और अमित शुक्ला ने जैविक खाद की एजेंसी दिलाने का झांसा दिया। ठगों के झांसे में आकर मिसीलाल ने बीते सात माह में 1 लाख 47 हजार 500 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। सोनपुर रोड पर किराए के मकान में रहने वाले तीनों ठग अब गायब है। पुलिस ने मिसीलाल की शिकायत पर तीनों ठगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 July 2020 6:36 PM IST