अवैध कब्जा और पीयू लैंड बेचने के मामले में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Fraud case registered against 4 for illegal possession and sale of PU land
अवैध कब्जा और पीयू लैंड बेचने के मामले में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
अवैध कब्जा और पीयू लैंड बेचने के मामले में 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना थाना क्षेत्र अंतर्गत वांजरा बस्ती में मेहनतकश मजदूरों को पीयू लैंड बेचने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम अहमद इस्माइल खान, मेहमूद शेख, रवि अन्ना उर्फ रवींद्र डिकोंडवार और सुनील फर्नीचरवाला बताया गया है। इसमें समालोचन एकता सोसाइटी के पदाधिकारियों का समावेश है। इस मामले की कलमना के वरिष्ठ थानेदार  विश्वनाथ चव्हाण ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला पीड़िता सीमा चंद्रिकापुरे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बता दें कि इस मामले को लेकर पीड़ित प्लाटधारकों ने पुलिस आयुक्तालय और सांसद प्रफुल्ल पटेल के पास  मामले की शिकायत का ज्ञापन दिया था। कलमना के वरिष्ठ थानेदार चव्हाण ने बताया कि  फिलहाल इस मामले में सीमा चंद्रिकापुरे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अहमद इस्माइल खान, मेहबूब शेख, रवींद्र डिकोडवार और सुनील फर्नीचरवाला के खिलाफ धारा 420, 406, 506 ब , 341, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

बड़ा घोटाला आ सकता है सामने  

वांजरा बस्ती के नागरिकों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में उक्त चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद इस क्षेत्र में बड़ा भूमि घोटाला उजागर हो सकता है। लोगों के प्लाट पर बना दिया लॉन : वांजरा बस्ती के मेहनतकश मजदूरों की समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। पीड़ित प्लाटधारकों ने कलमना थाने में वर्ष 2018 में शिकायत की थी। अब इन प्लाटधारकों को कोई तुषार नामक व्यक्ति प्लॉट के बदले में कुछ रुपए लेकर जगह छोड़ने की बात कर रहा है। कुछ पीड़ित नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस उनसे कई सवाल करने लगती है।  थाने में उन्हें दिन भर बैठाकर रखा जाता है। दस्तावेज देने के बाद उनकी शिकायत लेने के बजाय सुलह करने की सलाह दी जाती है। इसलिए अब तो थाने में जाने से भी घबराने लगे हैं। 

 

Created On :   25 July 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story