- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लुब्रिकेंट ऑइल के नाम पर व्यापारी...
लुब्रिकेंट ऑइल के नाम पर व्यापारी से 17.50 लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गुजरात के व्यापारी के खिलाफ कपिल नगर थाने में शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया गया। आरोप है कि, उसने नागपुर के व्यापारी को लुब्रिकेंट ऑइल भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की चपत लगा दी है। 5 फरवरी 2022 को आरोपी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी साईं तिरुमल ट्रेडिंग कंपनी से बाकी की रकम तथा गाड़ी भेजने के दस्तावेज ऑनलाइन भेजे। हरज्योतसिंह ने आरटीजीएस कर 17 लाख 90 हजार 625 रुपए रितेश के खाते में जमा िकए। बावजूद माल नहीं मिलने पर हरज्योतसिंह ने रितेश से अपनी रकम वापस मांगी, तो 40 हजार रुपए वापस किए। शेष रकम मांगने पर मुंबई से इंस्टेट पेट्रोलियम से साईं तिरुमल ट्रेडर्स के टैंकर (एम.एच.-04-के.यू.-8777) से माल भेजने का झांसा दिया, लेकिन अभी तक न ही टैंकर पहुंचा और न ही हरज्योतसिंह को उसकी रकम वापस मिली है।
न टैंकर पहुंचा, न रकम वापस मिली
कामठी रोड गंगानी इम्पीरियल निवासी हरज्योतसिंह रैना (28) का लुब्रिकेंट ऑइल और पेट्रोलियम पदार्थों की खरीदी-बिक्री का काम है। वह एजेंट किरण श्रीवास्तव से माल खरीदता था, लेकिन किरण के पास माल नहीं होने से िकरण के जरिए उसने गुजरात के हरिओम ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रितेश रंजन से 18 लाख 40 हजार 625 रुपए का माल बुक िकया था। एडवांस के तौर पर रितेश के खाते में 50 हजार रुपए जमा िकए थे। शेष रकम गाड़ी रवाना होने के बाद देने का तय हुआ था।
Created On :   20 Feb 2022 6:07 PM IST