JOB लगाने के नाम पर ठगी, जिला परिषद में नौकरी दिलाने का झांसा

JOB लगाने के नाम पर ठगी, जिला परिषद में नौकरी दिलाने का झांसा
JOB लगाने के नाम पर ठगी, जिला परिषद में नौकरी दिलाने का झांसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद में नौकरी लगाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों को लाखों रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी संजय कांबले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामला लालगंज खैरीपुरा निवासी पीड़ित राजू वेडेकर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार संजय बेरोजगार राजू और उसके दोस्तों से 5 फरवरी 2013 से 17 जनवरी 2017 के बीच आर. एम. मोटर्स, कपिल नगर चौक, माता मंदिर, नारी रोड पर पैसे लिया। उसके बाद अन्य स्थानों पर पर बुलाकर उनसे पैसे लिए। जब राजू और उसके दोस्ताें ने संजय को नौकरी दिलाने के लिए दबाव डाला, तब आरोपी ने राजू से दूरियां बनाने की कोशिश की। तब राजू ने जरीपटका थाने में 17 दिसंबर शिकायत की। पुलिस जांच कर रही है।
6 लाख 49 हजार की लगाई चपत : राजू ने पुलिस को बताया िक एमआईजी कॉलोनी सुगत नगर नारी रोड निवासी संजय कांबले ने उसे और उसके दोस्तों को जिप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 6.49 लाख रुपए लिए। उसके बाद संजय टाल-मटोल करने लगा। राजू को उसके इरादे के बारे में पता चलने पर उसने अपने और दोस्तों के पैसे वापस मांगे, तब आरोपी संजय कांबले रुपए वापस करने में आनाकानी करने लगा। अंतत: परेशान होकर थाने में शिकायत की।

फोटोग्राफी कर रहे युवक को लूटा:  नंदनवन थाना अंतर्गत खेत में फोटोग्राफी करते समय दो लुटेर  एक फोटोग्राफर और उसके मित्र को चाकू दिखाकर उससे कैमरा, नकदी और मोबाइल सहित करीब 65 हजार रुपए का माल छीनकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार रमना मारुति निवासी अनिकेत तिवारी (18) फोटोग्राफी करता है। रविवार को अनिकेत अपने दोस्त के साथ पांढुर्णा परिसर में ओरिएंटल कंपनी के पास एक खेत में फोटोग्राफी कर रहा था। इस दौरान वहां पर दो अज्ञात युवक पहुंचे। वे अनिकेत को फोटोग्राफी निकालने की बात को लेकर विवाद करने लगे। उसके बाद दोनों युवकों ने चाकू निकालकर अनिकेत और उसके दोस्त से नकदी 500 रुपए, दो मोबाइल और कैमरा छीनकर फरार हो गए।
 

Created On :   19 Dec 2017 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story