- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- व्यापारी के नाम से फोन कर 39.85 लाख...
व्यापारी के नाम से फोन कर 39.85 लाख रुपए की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. व्यापारी के नाम से बैंक में फोन कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का प्रकरण शनिवार को बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपी के बरामद बैंक खाते की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रकरण में दिल्ली की एक महिला लिप्त होने के बारे में पता चला है। रामदासपेठ स्थित आईसीअाईसीआई बैंक की शाखा के उपप्रबंधक विवेकुमार चौधरी (31) को 2 सितंबर को एग्रो स्क्वेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक प्रकाश वाधवानी के नाम से किसी ने फोन किया और बेनिफिशियरी अकाउंट के तहत तीन खातों में 27 लाख 35 हजार रुपए जमा करने को कहा। इसके लिए उपप्रबंधक को ई-मेल कर खातों का नंबर भी बताया गया और जिन चेकों के जरिए यह रकम जमा करानी थी उन चेकों का नंबर भी बताया। प्रकाश वाधवानी शहर के नामी व्यापारी तथा संबंधित बैंक से उनका रोजाना लाखों रुपए ट्राजेक्शन होने के कारण बैंककर्मी और अधिकारी उन्हें व्यक्तिगत रूप से पहचानते हैं।
ट्रू कॉलर पर व्यापारी का नाम आने से झांसे में आए
घटना को अंजाम देने के लिए इरादे से फोनकर्ता ने खुद को प्रकाश वाधवानी बताते हुए उपशाखा प्रबंधक को यह कहकर भी झांसा दिया कि, उसने शाखा प्रबंधक को फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया इसलिए उन्हें फोन किया है। झांसे में आए उपप्रबंधक ने फोनकर्ता की शाखा प्रबंधक से भी बात करवाई। ट्रू कॉलर पर प्रकाश वाधवानी नाम आने से वह भी झांसे में आ गए और रकम बताए गए खाते में ट्रासंफर कर दी।
कुछ देर बाद फिर 12.50 लाख जमा किए
कुछ देर बाद फिर वॉट्सएप कॉल आया और किसी और खाते में 12 लाख 50 हजार रुपए जमा करने को कहा। रकम ट्रासंफर होने के बाद जब अधिकारी ने वाधवानी को फोन किया, तब घटना का खुलासा हुआ। वाधवानी का कहना था कि, उसने बैंक अधिकारी को रकम ट्रांसफर करने के लिए फोन ही नहीं किया है। इस प्रकरण में 39 लाख 85 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पड़ताल करने पर पता चला कि, घटना को दिल्ली से अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर प्रकरण में महिला भी लिप्त होने का पता चला है।
Created On :   11 Sept 2022 5:31 PM IST