- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नौकरी के नाम पर 4.83 लाख रुपए की...
नौकरी के नाम पर 4.83 लाख रुपए की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिता-पुत्रों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ जरीपटका थाने में शनिवार को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोप है कि, उन्होंने नौकरी का झांसा देकर दो लोगों को लाखों रुपए से ठग लिया है। आरोपी विनाेद गोमाजी चौधरी (48), उसके बेटे मयूर चौधरी (28), प्रणय चौधरी (25), तीनों चंद्रपुर और ओमप्रकाश डोमाजी चौधरी (46), यशोधरा नगर, नागपुर निवासी हैं। आरोपियों ने जरीपटका स्थित मिसाल ले-आउट निवासी शिकायतकर्ता प्रतिभा गुलाबराव वाघ (38) के पति को चपरासी की नौकरी लगा देने का झांसा देकर उससे 26 अगस्त 2012 से जनवरी 2021 के बीच किस्तों में 3 लाख 63 हजार रुपए लिए।
पीड़िता के पड़ोसी से ठगे 1.20 लाख रुपए
प्रतिभा का पड़ोसी शालिकराम सहारे के पुत्र को भी रेलवे में नौकरी लगा देने का झांसा देकर उससे भी 1 लाख 20 हजार रुपए लिए। रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। रुपए वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगे। जिससे मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद शनिवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
Created On :   13 March 2022 6:41 PM IST