बाबा रामदेव की कंपनी के नाम पर महिला से ठगी

fraud with a woman in name of ptanjali company
बाबा रामदेव की कंपनी के नाम पर महिला से ठगी
बाबा रामदेव की कंपनी के नाम पर महिला से ठगी


डिजिटल डेस्क, मुंबई। पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड का डिस्ट्रिब्यूटरशिप देने के नाम पर एक महिला से दो लाख 10 हजार रुपए ठग लिए गए। ठगी करने वाले तीन लोग खुद को कंपनी का अधिकारी बता रहे थे। महिला ने ऑनलाइन विज्ञापन देखकर आरोपियों से संपर्क किया और सीधे बैंक खाते में भुगतान भी कर दिया। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने संपर्क तोड़ लिया इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ और उसने साकीनाका पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।
 पतंजलि की एजेंसी देने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना 
 ठगी का शिकार हुईं मोनिका धरोड (42) घाटकोपर के सुभाषनगर में रहतीं हैं। मोनिका ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले इंटरनेट सर्फिंग के दौरान उन्होंने एक विज्ञापन देखा जिसमें पतंजलि कंपनी का डिस्ट्रिब्यूटर बन कर मोटी कमाई का लालच दिया गया था। महिला ने विज्ञापन में मौजूद नंबर के जरिए आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने अलग-अलग बहानों से महिला से अपने बैंक खातों में दो लाख 10 हजार रुपए एनएफटी के जरिए ट्रांसफर करा लिए। महिला के मुताबिक इस दौरान खुद को पतंजलि का अधिकारी बताते हुए उससे तीन अलग—अलग लोगों ने बात की। इसके बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क तोड़ लिया। महिला ने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसा कोई अधिकारी वहां नहीं है। इसके बाद महिला ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत की। सीनियर इंस्पेक्टर ए धर्माधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 419, 420, 34 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) (डी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है मामले की छानबीन जारी है। बता दें कि इसके पूर्व विदेशी कंपनियों के  नाम पर लोगों को लूटने की खबरें आती रहीं है, जिससे जुड़े आरोपी विदेश के नहीं बल्कि देश से ही ताल्लुक रखने की बात तहकीकात में सामने आई। इस घटना से भी कहीं वह कड़ी जुड़ी तो नहीं है इसकी पुलिस जांच कर रही है।

 


 

Created On :   26 Dec 2017 2:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story