मेंटल हेल्थ के लिए होगी नि:शुल्क काउंसलिंग

Free counseling for mental health in Nagpur
मेंटल हेल्थ के लिए होगी नि:शुल्क काउंसलिंग
नागपुर मेंटल हेल्थ के लिए होगी नि:शुल्क काउंसलिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ऑनलाइन सुविधाओं से जितना जीवन आसान होता जा रहा है, उतनी ही चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। खासकर बच्चों के लिए नए खतरे पैदा हो रहे हैं। इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधी घात लगाए हैं और मौके का भी फायदा उठाकर बच्चों को राह से भटका रहे हैं। बच्चों में गेमिंग की लत, मोबाइल पर टाइम पास, नींद न आने की बीमारी, स्वभाव में बदलाव समेत कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। बच्चों के साथ अभिभावक भी बच्चों के बदलाव को लेकर समस्या से जूझ रहे हैं। मोबाइल, इंटरनेट से बच्चों में पैदा हो रही समस्याओं को साइबर समस्या कहा जाता है। उक्त बातें यूथ फोरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की डॉ. वीणा राव ने कहीं। सोमवार को उन्होंने दैनिक भास्कर कार्यालय में सदिच्छा भेंट दी। एशिया पैसेफिक के अग्रणी साइबर मनोवैज्ञानिक प्रो. राकेश क्रिपलानी व यूथ फोरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यूएई की डॉ. वीणा राव द्वारा शहर में यूथ फोरिया एजुकेशन सेंटर की शुरुआत की जा रही है, जिसमें बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए नि:शुल्क काउंसलिंग की जाएगी। डॉ. वीणा राव ने बताया कि साइबर साइकोलॉजी के बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है। यूथ फोरिया और सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी साइंसेस का एमओयू का हुआ है, जिसके अंतर्गत यूएस में भी सेंटर शुरू किया जाएगा। 

Created On :   10 May 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story