किसान, शहीद जवानों के बच्चों काे नि:शुल्क शिक्षा

Free education to childerns of farmers and Martyr Soldiers
  किसान, शहीद जवानों के बच्चों काे नि:शुल्क शिक्षा
  किसान, शहीद जवानों के बच्चों काे नि:शुल्क शिक्षा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। किसान और शहीद जवानों के बच्चों का शिक्षा शुल्क माफ करने का नागपुर यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया है।  एक तरह से देखा जाए तो अब इन्हें नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के सभी विभाग और तीन संलग्नित महाविद्यालय में संबंधित परिवारों को यह सुविधा मिलेगी। यहां सभी प्रकार के शिक्षा शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे ने बताया कि व्यवस्थापन परिषद की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगाई गई है। 

अनेकों ने ली राहत की सांस
यूूनिवर्सिटी के विभाग में अनेक पाठ्यक्रम हैं। इसमें कुछ पाठ्यक्रम अपवाद मान लिए जाएं तो अनेक पाठ्यक्रमों का शुल्क 10 से 20 हजार रुपए तक है। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र में परीक्षा प्रणाली होने से परीक्षा शुल्क का बोझ भी बढ़ गया है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के इस निर्णय से अनेकों को राहत मिलेगी।

काफी दिनों से की जा रही थी मांग
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विद्यार्थी संगठन की ओर से इस तरह की मांग विद्यापीठ के सामने रखी गई थी। इसके लिए कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे को निवेदन दिया गया था। इस पर कुलगुरु ने सकारात्मक कदम उठाए। यूनिवर्सिटी में विदर्भ के विविध जिलों से विद्यार्थी शिक्षण लेने आते हैं। किसान आत्महत्या का प्रमाण भी विदर्भ में सर्वाधिक है। ऐसे परिवार के विद्यार्थियों को शिक्षण लेते समय अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  

ऐसे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का विचार करते हुए विद्यापीठ ने उनके प्रवेश, परीक्षा और अन्य सभी शुल्क माफ करने की मांग पर सकारात्मकता दिखाई। यूनिवर्सिटी में हुए नियमित व्यवस्थापन परिषद की बैठक में इस पर चर्चा हुई। इस दौरान आतंकवादियों से लड़ते समय शहीद हुए जवानों के बच्चों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया। इस अनुसार, विद्यापीठ के विविध विभाग और तीन महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा और शिक्षण शुल्क माफ किया जाएगा।

लेकिन, संलग्नित महाविद्यालय के प्रवेश शुल्क का अधिकार महाविद्यालय के पास होने के कारण विद्यापीठ इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी। इन महाविद्यालयों में बच्चों की परीक्षा शुल्क माफ करने का निर्णय लेने की जानकारी कुलगुरु डॉ. काणे ने दी। 

Created On :   9 May 2018 11:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story