प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अगले महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज

Free food grains will not be available from next month
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अगले महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज
मियाद नहीं बढ़ी आगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अगले महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त गेहूं, चावल अगले महीने से नहीं मिलेगा। कोरोनाकाल को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह योजना अप्रैल 2021 में शुरू की थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने नागपुर समेत देश भर के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 3 किलो चावल व 2 किलो गेहूं मुफ्त मिलता था। यह योजना 8 महीने यानी नवंबर 2021 तक थी। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना की मियाद नवंबर 2021 तक ही थी। इस महीने का अनाज का कोटा मिल गया आैर संबंधित उपभोक्ताआें को वितरित किया जा रहा है। चूंकि योजना की मियाद अभी तक बढ़ाई नहीं गई, इसलिए अगले महीने मुफ्त वाला अनाज वितरित नहीं किया जाएगा। केवल राशन कार्ड पर मिलनेवाला अनाज ही तय शुल्क लेकर वितरित किया जाएगा। 

चुनाव देख हो सकती है घोषणा 

एक उम्मीद यह भी है कि अगले साल के शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार मुफ्त अनाज वाला फार्मूला चल सकती है। चुनावी राज्यों में यह सौगात मिल सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई दिशा-निर्देश प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए हैं। 

 

Created On :   7 Nov 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story