दुकानों में नहीं पहुंचा मुफ्त का राशन, नए ठेकेदार का काम देरी से शुरू होने से आपूर्ति में हो रही दिक्कत

Free ration did not reach the shops, problem in supply due to delayed start of work of new contractor
दुकानों में नहीं पहुंचा मुफ्त का राशन, नए ठेकेदार का काम देरी से शुरू होने से आपूर्ति में हो रही दिक्कत
दिक्कत दुकानों में नहीं पहुंचा मुफ्त का राशन, नए ठेकेदार का काम देरी से शुरू होने से आपूर्ति में हो रही दिक्कत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में दिया जाने वाला अनाज इस महीने राशन दुकानों तक नहीं पहुंच सका है। जनवरी का 30 फीसदी अनाज व फरवरी का पूरा अनाज अभी तक राशन दुकानों तक नहीं पहुंचा है। नए ठेकेदार ने काम शुरू करने में देरी करने से आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। लोग फ्री वाले अनाज के लिए राशन दुकानों में चक्कर लगा रहे हैं। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के माध्यम से राशन दुकानों तक अनाज पहुंचता है। अजनी स्थित एफसीआई के गोदामों में अनाज (गेहूं, चावल) की कोई कमी नहीं है। दिसंबर 2021 में ठेकेदार का ठेका खत्म हुआ। नए ठेकेदार ने जनवरी के चौथे सप्ताह से काम शुरू किया। आपूर्ति बाधित न हो, इसलिए एफसीआई ने मनमाड़ से टीम लाकर यहां काम  कराया, लेकिन काफी हद तक काम प्रभावित हुआ। बैंक गारंटी व कैश सिक्योरिटी की प्रक्रिया में देरी होने के कारण नया ठेकेदार समय पर   काम शुरू नहीं कर सका था। नए ठेकेदार ने काम शुरू किया आैर अब धीरे-धीरे आपूर्ति पटरी पर आ रही है। लाभार्थियों को 2 रुपए 3 रुपए किलो के हिसाब से अनाज मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। शहर में करीब 650 राशन दुकानें है और यहां अभी तक जनवरी का 30 फीसदी मुफ्त वाला अनाज नहीं पहुंचा है। इसी तरह फरवरी का मुफ्तवाला अनाज कुछ भी नहीं पहुंचा। हालांकि शुल्क वाला अनाज पहुंच चुका है। 

अब लेबर की समस्या नहीं
एफसीआई के सूत्रों ने बताया कि पुराना ठेका खत्म होने के बाद नए ठेकेदार ने काम शुरू किया। सारी आैपचारिकता पूरी करने में समय लगा आैर इस दौरान आपूर्ति प्रभावित हुई थी। अब काम पूरी तरह पटरी पर आया है। जनवरी का बचा हुआ आैर फरवरी का मुफ्त अनाज शीघ्र ही राशन दुकानों तक पहुंच जाएगा। अब लेबर की कोई समस्या नहीं है। गोदाम में पर्याप्त अनाज उपलब्ध है। 
 

Created On :   13 Feb 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story