मरीजों को दर्द से निजाद दिलाने उपराजधानी में लगा निशुल्क स्टिम्युलेशन थेरेपी कैंप, जानिए क्या हैं फायदे

Free Stimulation Therapy Camp organized in the capital to relieve the patients from pain
मरीजों को दर्द से निजाद दिलाने उपराजधानी में लगा निशुल्क स्टिम्युलेशन थेरेपी कैंप, जानिए क्या हैं फायदे
नागपुर मरीजों को दर्द से निजाद दिलाने उपराजधानी में लगा निशुल्क स्टिम्युलेशन थेरेपी कैंप, जानिए क्या हैं फायदे

डिजिटल डेस्क, नागपुर l  बदलती लाइफस्टाइल की समस्या से शरीर में दर्द आम हो चला है। कई लोग इलके लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लेते हैं। योग और मेडिटेशन से मरीज के उपचार में थोड़ा वक्त लगता है। पारंपरिक इलाजों के इलावा यह थेरेपी कारगर साबित हो रही है। दुनियाभर में दर्द से निजाद दिलाने वाली स्टिम्युलेशन थेरेपी उपराजधानी में भी दी जाने लगी है। जिसे लेकर इंदिरा साठे ट्रस्ट, धंतोली ने नि:शुल्क पेन एंड मैनेजमेंट कैंप का आयोजन किया, जो पेन रिलीफ एंड मैनेजमेंट सेवालय में आयोजित हुआ। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के सलाहकार डॉ. सुनील खापर्डे के हाथो कैंप का उद्घाटन हुआ।

Electrical Stimulation - Peak Orthopedic PT

इसके लिए इलेक्ट्रिकल मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, पेशेंट के शरीर में इलेक्ट्रिकल इम्पल्स भेजे जाते हैं। जो मांसपेशियों के उपचार और ऊतक पुनर्जनन को बढ़ावा देते हैं। थेरिपी न सिर्फ लोकप्रिय साधन है, बल्कि इसका उपयोग अन्य पुनर्वास चिकित्सकों द्वारा भी किया जा सकता है. क्योंकि इसके कई चिकित्सीय लाभ हैं। निम्नलिखित परेशानियों में थेरिपी का इस्तेमाल किया जाता है:

इस मौके पर कॉमहेड के निदेशक और प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते व प्रसिद्ध नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट प्रवीण डबली, इंदिरा साठे ट्रस्ट की सुनीति बोधनकर, सीमाताई देशपांडे, एंड.प्रियंका बोधनकर, योग शिक्षक श्रीपद देसाई, पालीवाल समाज के अध्यक्ष वसंत पालीवाल व व्यवसायी किशोर अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे। 

 

DR. UDAY BODHANKAR

डॉ. उदय बोधनकर ने कहा की स्टिम्युलेशन थेरेपी का उपयोग गर्दन दर्द, कमर दर्द, आर्थराइटिस, घुटनों का दर्द, टेनिस एल्बो, कंधो का दर्द, एड़ी दर्द, पीठ दर्द, ज्वाइंट पेन, मोच, बेल्स पाल्सी, राइटर्स क्रैम्प्स इत्यादि के व्यवस्थापन में बहुत उपयोगी है। यह अल्टरनेटिव थेरपी  योग के माध्यम से दर्द को बगैर दवाई के कम करने में सहायक है। 

Created On :   1 Aug 2022 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story