- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 35 लाख के जब्त माल को 24 लाख में...
35 लाख के जब्त माल को 24 लाख में बेचने को तैयार चुंगी विभाग
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में पहले चुंगी कर से वसूली की जाती थी, चोरी से सामान ले जाने वालों पर 10 गुना जुर्माना और नहीं देने पर सामान को ही जब्त कर लिया जाता था। सामान पुराना होने के कारण कई बार निविदा निकालने के बाद भी उसे कोई लेने के लिए तैयार नहीं है। इससे तंग आकर मनपा की स्थायी समिति ने उक्त सामान को 30 फीसदी कम पर बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही मनपा आयुक्त को अधिकार दिए हैं कि नीलामी नहीं होने की स्थिति में उसका अन्य कोई उपयोग करने की दिशा में काम करें। जब्त सामानों की कुल कीमत 35 लाख 16 हजार 998 रुपए है। सामान ऑउट डेटेड होने के कारण 11 लाख 84 हजार 701 रुपए कम करके 24 लाख 62 हजार 100 रुपए में बेचने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
10 से 25 साल पुराना है सामान
गौरतलब है कि चुंगी कर के कारण बहुत सारा सामान पकड़ा गया था। जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में सामान जब्त कर लिया गया। जब्त सामान नीलाम करने की कोशिश बेकार गई और अब सामान ऑउटडेटेड हो गए हैं। इनमें कुछ सामान ऐसे भी हैं, जो 10 से 25 साल पुराने हैं। वैसे भी पड़े-पड़े कई सामान जंग की स्थिति में आ गए हैं। 3 बार टेंडर मंगाने के बाद भी कोई व्यक्ति तय कीमत में सामान खरीदने को तैयार नहीं है। हर बार तय कीमत से कम बोली लगाने से परेशान होकर मनपा के स्थानीय कर संस्था ने तय कीमत से 30 फीसदी कम कीमत के प्रस्ताव को स्थायी समिति में भेजा है, जिस पर 14 जनवरी को निर्णय लिया जाएगा।
यह है मामला
चुंगी कर के समय जब्त किए गए सामान बहुत पुराने हैं, जिसकी कीमत एक तिहाई हो गई है। सामान में स्पोर्ट्स, मेडिकल के सर्जिकल, साइंटिफिक, सामान्य व कॉस्मेटिक की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक, किचन, रेडीमेड, इंडस्ट्रियल, इंजीनियरिंग, हार्डवेयर, सैनेटरी, मोटर ऑटो पार्ट्स शामिल हैं।
Created On :   5 Feb 2019 11:47 AM IST