दोस्त ने की दोस्त की हत्या -  ट्राली से टक्कर के बाद दोनों के बीच हुआ झगड़ा

Friend killed friend - fight between the two after collision with trolley
दोस्त ने की दोस्त की हत्या -  ट्राली से टक्कर के बाद दोनों के बीच हुआ झगड़ा
भिवंडी दोस्त ने की दोस्त की हत्या -  ट्राली से टक्कर के बाद दोनों के बीच हुआ झगड़ा

डिजिटल डेस्क, जितेंद्र तिवारी, भिवंडी. दोस्ती को तार तार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। सोनाले गांव के एक कारखाने में मामूली विवाद में दोस्त की हत्या कर आरोपी उत्तर प्रदेश (यूपी) फरार होने की फिराक में था। घटना के 12 घंटे बाद पुलिस ने कल्याण स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत ने तीन अप्रैल तक पुलिस हिरासत में दिया है। तालुका पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई दत्तात्रेय बोराटे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी मोहम्मद हनीफ इस्माइल (24) व शाहफुद्दीन राहत हुसैन (31) सोनाले स्थित कंपनी में काम करते थे। दोनों इसी इलाके में एक ही कमरे में रहते थे। रविवार को सुबह 11 बजे दोनों कंपनी में काम कर रहे थे। शाहफुद्दीन एक ट्राली में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिससे मो. हनीफ को धक्का लग गया। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में हनीफ सरिया से शाहफुद्दीन को मारने लगा। गंभीर रूप से जख्मी शाहफुद्दीन की मौत हो गई। इसके बाद हनीफ फरार हो गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गांव भागने के लिए कल्याण स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की तैयारी में है। पुलिस ने जाल बिछा कर हनीफ को कल्याण स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने से पहले ही धरदबोचा। 

Created On :   28 March 2023 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story