दोस्त निकला हत्यारा... एक हजार रुपए के लिए दोस्त को कुएं में धकेला

दोस्त निकला हत्यारा... एक हजार रुपए के लिए दोस्त को कुएं में धकेला
- कुंडीपुरा के त्रिलोकी नगर का मामला, आरोपी गिरफ्तार दोस्त निकला हत्यारा... एक हजार रुपए के लिए दोस्त को कुएं में धकेला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दोस्ती, एक ऐसा शब्द है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अपनी दोस्ती निभाने दोस्त एक-दूसरे के लिए जान भी न्योछावर करने हमेशा तैयार रहते है, लेकिन त्रिलोकी नगर के एक युवक ने दोस्त पर अंधा भरोसा कर अपनी जान गंवा दी। महज एक हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में सालों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। आरोपी ने अपने दोस्त को कुएं में धक्का देकर उसकी जान ले ली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि त्रिलोकी नगर निवासी अर्जुन यादव का शव 14 मई को कुएं में मिला था। अर्जुन की मौत पर परिजनों को संदेह था। जांच में सामने आया कि 13 मई को अर्जुन अपने दोस्त दुर्गेश उर्फ छोटू पिता सुमेर ङ्क्षसह रघुवंशी के साथ था। दोनों ने शराब पी, इस दौरान अर्जुन ने दुर्गेश को उधारी दिए एक हजार रुपए वापस मांग लिए। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। दुर्गेश ने योजनाबद्ध तरीके से देर रात अर्जुन को उसके घर के पीछे स्थित कुएं के पास ले गया। कुएं की पायरी पर बैठकर दोनों बातचीत कर रहे थे। यहां अर्जुन ने दुर्गेश से दोबारा रुपए की मांग की। इससे नाराज दुर्गेश ने अर्जुन को कुएं में धकेल दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी सीएसपी डॉ.संतोष डेहरिया, थाना प्रभारी टीडी धार्वे, एसआई नारायण ङ्क्षसह बघेल, पंकज राय, प्रधान आरक्षक रंजीत ङ्क्षसह रघुवंशी शामिल थे।

Created On :   21 May 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story