- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चेंजिंग रूम प्रकरण : 'फ्रेंड्स' के ...
चेंजिंग रूम प्रकरण : 'फ्रेंड्स' के संदिग्ध कर्मचारियों के मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चेंजिंग रूम में मिले मोबाइल प्रकरण में दुकान के सभी कर्मचारियों को संदिग्ध मानकर पुलिस ने मोबाइल जब्त किए हैं। इस बीच पीसीआर की अवधि खत्म होने से मंगलवार को आरोपी नौकर को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया, जबकि दुकान संचालक को थाने से जमानत पर छोड़ने से पुलिस की जांच संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
सीताबर्डी स्थित मुख्य मार्केट में फ्रेंड्स नामक कपड़े के शोरूम का संचालक किसन अग्रवाल नामक व्यक्ति है। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे के दौरान एक 19 वर्षीय युवती दुकान के दूसरे माले पर स्थित चेंजिंग रूम में नए कपड़ों का ट्रायल ले रही थी, तभी उसे मोबाइल वाइब्रेट होने की आवाज आई। जो नीले रंग की थैली में कपड़ों के बीच छुपाकर रखा गया था। कमरे के भीतर का दृश्य कैमरे में कैद हो सके, इसलिए थैली में एक सुराग भी बनाया गया था। घटना के बाद युवती मोबाइल लेकर सीधे घर गई और अपने भाई के साथ मोबाइल लेकर थाने पहुंची। इसके बाद चेंजिंग रूम की आड़ में जारी इस घिनौने प्रकरण का खुलासा हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर निखिल चौथामल और दुकान के संचालक किसन अग्रवाल, वर्धमान नगर निवासी को गिरफ्तार किया गया। पीसीआर के दौरान संचालक घटित प्रकरण के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार करते रहा।
निखिल ने पुलिस को बताया कि यह उसने पहली बार किया है। इसके पहले उसने चेंजिंग रूम में किसी भी महिला का वीडियाे नहीं बनाया है, मगर पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं है। घटना से दुकान संचालक सहित वहां के सभी नौकर भी पुलिस के जांच के दायरे में आ गए। जिसके चलते दुकान के सभी कर्मचारियों के मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं। यह सभी मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे गए। लैब की रिपोर्ट में उक्त प्रकरण का खुलासा होने पर अन्य आरोपियों का भी गिरफ्तार होना तय माना जा रहा है।
Created On :   14 Aug 2019 12:07 PM IST