- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उधारी मांगी तो दोस्तों ने ही जान ले...
उधारी मांगी तो दोस्तों ने ही जान ले ली, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उधारी मांगना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ा, जब दो िमत्रों ने उस पर हमला बोल दिया और मौत के घाट उतार दिया। वाकया सोमवार की शाम को वाठोड़ा थानांतर्गत हुआ। प्रकरण दर्ज कर दो आरोपी िमत्रों को िगरफ्तार िकया गया है। खरबी साईंनगर निवासी रोशन पूरी (20) था, जबकि आरोपी उसकी बस्ती के ही अनमोल मेश्राम और चेतन हर्डे है। तीनों निजी काम करते थे। एक ही बस्ती के होने और हम उम्र हाेने से तीनों में गहरी िमत्रता थी। करीब चार वर्ष पहले रोशन ने आरोपियों को दो हजार रुपए उधार दिए थे, जो अब तक वापस नहीं िकए गए थे। इस बात को लेकर रोशन का आरोपियों के साथ कई बार विवाद हुआ। आरोपी यह कहकर रुपए देने का टालते रहे कि अभी तंगी है। हर बार वह कोई न कोई बहाना बनाकर रुपए देने की बात टालते रहे। सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे के दौरान रोशन को दिघोरी में मेश्रामवाड़ी में बुलाया गया। वहां पर फिर से उनमें उधारी को लेकर विवाद हो गया। इससे तैश में आकर अनमोल और चेतन ने चाकू से रोशन पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटित प्रकरण के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया गया, जांच जारी है।
Created On :   18 Jan 2022 5:22 PM IST