Dating app से हुई दोस्ती, फिर Five Star होटल में बुला नशीली दवा पिलाई - बेसुध होते ही किया रेप

Friendship with dating app, woman raped called in Five Star hotel
Dating app से हुई दोस्ती, फिर Five Star होटल में बुला नशीली दवा पिलाई - बेसुध होते ही किया रेप
Dating app से हुई दोस्ती, फिर Five Star होटल में बुला नशीली दवा पिलाई - बेसुध होते ही किया रेप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के पांच सितारा होटल में जन्मदिन की पार्टी के बहाने एक 30 वर्षीय महिला से बलात्कार की वारदात सामने आई है। महिला के मुताबिक आरोपी से उनकी मुलाकात टिंडर ऐप के जरिए हुई थी। चैट के बाद उसने जन्मदिन की पार्टी के बहाने महिला को वरली इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में बुलाया। यहां उसने महिला को जो पेय पदार्थ दिया उसे पीकर वह बेसुध हो गई। महिला के मुताबिक आरोपी ने इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है जिसे आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले में आरोपी का नाम अविन अग्रवाल है। आरोपी नागपुर के एक बड़े कारोबारी परिवार का सदस्य बताया जा रहा है। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल कोली ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले डेटिंग ऐप के जरिए उसकी अग्रवाल से जान पहचान हुई।

डेटिंग एप पर हुई थी मुलाकात 

महिला ने अपने जन्मदिन के बारे में अग्रवाल को बताया तो उसने उसे पार्टी देने के बहाने सोमवार को वरली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में बुलाया। यहां आरोपी ने जो ड्रिंक मंगाया था उसे पीकर महिला को चक्कर आने लगा और वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। तबीयत खराब होने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसने मामले की जानकारी परिवार वालों को दी साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। वर्सोवा पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 और 376 के तहत एफआईआर दर्ज करने के बाद इसे आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया। 

Created On :   30 July 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story