चैत्र नवरात्र कल से, डोंगरगढ़ के लिए रेलवे ने किए विशेष इंतजाम

From Chaitra Navratri tomorrow, special arrangements made by Railways
चैत्र नवरात्र कल से, डोंगरगढ़ के लिए रेलवे ने किए विशेष इंतजाम
चैत्र नवरात्र कल से, डोंगरगढ़ के लिए रेलवे ने किए विशेष इंतजाम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। गुढ़ी पाड़वा से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। चैत्र नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के मंदिर स्थान डोंगरगढ़ में नौ दिनों तक मेला लगता है। डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्र मेले में बड़ी संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल ने विशेष इंतजाम किए हैं। 18 से 25 मार्च चलने वाले मेले के दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों को विशेष स्टॉपेज दिया जाएगा। इसमें गाड़ी संख्या 12130/12129 हावड़ा-पुरी-हावड़ा, 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया, 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी तथा 12906/12905 हावड़ा-पोरबंदर-हावड़ा को का स्टापेज दो मिनट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 18239/18240 (नागपुर-बिलासपुर-नागपुर) शिवनाथ एक्सप्रेस में 17 से 25 मार्च तक तथा 12856/12855(नागपुर-बिलासपुर-नागपुर) इंटरसिटी एक्सप्रेस में 18 से 26 मार्च तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा। उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेनें व साप्ताहिक ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टापेज रहेगा जिससे किसी भी ट्रेन से यात्री यहां पहुंच सकते हैं

अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मेले के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं, जैैसे सुरक्षा बल संचालित यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त पूछताछ केन्द्र,  यूटीएस खिड़की, मूत्रालय-शौचालय का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा उद्घोषणा प्रणाली द्वारा निरंतर गाड़ियों की जानकारी, साफ-सफाई कार्य की देखभाल के लिए अस्थाई स्वास्थ निरीक्षकों की नियुक्ति, नागरिक सुरक्षा संगठन, स्काउट-गाइड्स, टिकट जांच कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों की अस्थाई रूप से नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुढ़ी पाड़वी से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।  महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी रहती है। ट्रेन से आने वाले यात्रियों को उचित मार्गदर्शन करने के लिए वैसे तो स्टेशन पर ही स्वयंसेवी संस्थाएं रहती है लेकिन ट्रेन में ही कई बार यात्रियों को परेशानी आ जाती है इसलिए रेलवे ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं।

Created On :   17 March 2018 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story