- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Full freedom given to prisoner returning from muscle - Guard gets reprimand
दैनिक भास्कर हिंदी: पेशी से लौट रहे कैदी को दी पूरी आजादी - गार्ड को मिली फटकार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जेल से कोर्ट पेशी पर लाए गये एक कैदी को हथकड़ी में पेशी के बाद वापस जेल ले जाए जाने के दौरान रास्ते में उसे आजादी दिए जाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने कैदी को सुविधा मुहैया कराए जाने वाले लाइन गार्ड को फटकार लगाई है।
पैसे का खेल
सूत्रों के अनुसार जेल से कैदियों को पेशी पर लाए जाने के लिए लाइन से भेजी गयी गार्ड एक कैदी को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी। कोर्ट में पेशी के उपरांत कैदी को वापस पैदल जेल ले जाते समय शाम पौने 5 बजे के करीब कैदी ने पेशी पर लाने वाले सिपाहियों से सेटिंग की और फिर खुलेआम कोर्ट गेट से एसपी ऑफिस के रास्ते में मोबाइल लेकर अपने परिजनों से बात की। कैदी को मोबाइल पर इस तरह बेखौफ होकर बात करते हुए किसी अधिवक्ता ने मोबाइल से फोटो खींच ली और फिर फोटो को अधिवक्ता संघ की फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया। वहीं इस दौरान अधिवक्ताओं व राहगीरों में इस बात की चर्चा थी कि जेल में सख्ती के बावजूद कैदी को इस तरह की सुविधा प्रदान करना कानूनी रूप से सही नहीं है। कैदी इस तरह मोबाइल का उपयोग कर किसी घटना को भी अंजाम दे सकता है।
अधिकारियों तक पहुँची शिकायत
जानकारों के अनुसार जिस अधिवक्ता द्वारा मोबाइल से कैदी का फोटो खींचा गया है उसके द्वारा तत्काल ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, साथ ही कैदियों को इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर