फूड फेस्टिवल : फन-फूड और एडवेंचर ने किया रोमांचित

Fun-Food and Adventure in chhindwara madhya pradesh
फूड फेस्टिवल : फन-फूड और एडवेंचर ने किया रोमांचित
फूड फेस्टिवल : फन-फूड और एडवेंचर ने किया रोमांचित

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  एक ही स्थान में लजीज व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रॉक क्लाइमिंग और जॉरबिंग बॉल यह नजारा है दशहरा मैदान में चल रहे पर्यटन पर्व का जहंा एक ही जगह पर लोगों को फन-फूड और एडवेंचर का आनंद दिलाया है। दशहरा मैदान में पर्यटन पर्व चल रहा है जहंा पर्व के दूसरे दिन रविवार को फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होने कलाकारों के साथ लोग भी शामिल हुए। यहां पर सभी ने  लजीज व्यंजनों की अलग-अलग व्हेराटियों के साथ एडवेंचर के लिए रॉक क्लाइमिंग, जॉरबिंग बॉल भी लोगों को खूब पसंद किया। इतना हीं नहीं सांस्कृति कार्यक्रमों में सिंगिंग, डासिंग और कई प्रकार की विधाओं के साथ बच्चों की प्रस्तुति सभी को पसंद आई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, आयुक्त इच्छित गढ़पाले सहित अन्य उपस्थित रहे।
एडवेंचर कैंम्प में यह रहा खास
फूड कॉर्नर- यहां पर मक्के की रोटी और चटनी के साथ शहद और कई पारंपरिक भोजन लोगों की पसंद बने रहे। इसके बाद दीनदयाल रसोई योजना भी लोगों की खासी पसंद रही जहां पर वेज बिरयानी के साथ टीकड़ टमाटर चटनी पांच रुपए थाली में परोसा जा रहा था। इसके अलावा झुनका भाकर, भजियां और अन्य कई प्रकार के लजीज व्यंजन पर्यटन पर्व में पसंदीदा जगह बने थे।यहां पर सभी ने  लजीज व्यंजनों की अलग-अलग व्हेराटियों के साथ एडवेंचर के लिए रॉक क्लाइमिंग, जॉरबिंग बॉल भी लोगों को खूब पसंद किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रश्नोत्तरी
मंच में नन्हें कलाकारों की प्रस्तुति के लिए मौका दिया गया। यहां पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और गायन प्रस्तुत किया। इसके साथ बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। यहां पर स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित प्रश्न पूछे गए और बच्चों को सम्मानित किया गया। इसी के अलावा आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा और स्व सहायता समूह से तैयार उत्पाद के स्टॉल भी लगाए गए है।

 

Created On :   30 Oct 2017 4:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story