फर्नीचर मार्केट में लौटने लगी है रौनक, व्यापारियों ने दिवाली तक प्री-कोविड स्तर पार करने की संभावना व्यक्त की

Furniture market has started returning, traders express good possibility
फर्नीचर मार्केट में लौटने लगी है रौनक, व्यापारियों ने दिवाली तक प्री-कोविड स्तर पार करने की संभावना व्यक्त की
नागपुर फर्नीचर मार्केट में लौटने लगी है रौनक, व्यापारियों ने दिवाली तक प्री-कोविड स्तर पार करने की संभावना व्यक्त की

डिजिटल डेस्क, नागपुर. त्योहारों के साथ ही सभी बाजारों में रौनक लौटने लगी है। रोटी, कपड़ा और मकान के साथ ही फर्नीचर भी घर के लिए महत्वपूर्ण है। घर के लिए फर्नीचर खरीदी को टाला जा सकता है, लेकिन इसे रद्द नहीं किया जा सकता है। कोरोनाकाल में वर्क फ्राॅम होम का कल्चर शुरू होने के कारण फर्नीचर मार्केट में ऑफिस फर्नीचर की मांग बढ़ी थी। हालांकि अब स्थिति बहुत हद तक सामान्य हो गई है। कंपनियों ने कर्मचारियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अभी बाजार में घरेलू फर्नीचर की मांग खुली है। शोरूम्स में पूछताछ हो रही है। व्यापारियों को उम्मीद है कि आगामी िदवाली तक मार्केट प्री-कोविड स्तर को पार कर जाएगा। लोग कर रहे पूछताछ : इरोज फर्नीचर मार्ट के संचालक अखिल पांडे के अनुसार फर्नीचर मार्केट में पूछताछ बढ़ी है। लोग आ रहे हैं और जानकारी लेकर जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक मार्केट 2019 के स्तर पर लाैट जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद लोग प्राइज काॅन्शियस हो गए हैं। मार्केट का टार्गेट प्री-कोविड वाली दिवाली का है। बाजार में घरेलू फर्नीचर की मांग अच्छी दिख रही है। 

फर्नीचर के लिए अपार संभावना : स्पेसवुड फर्नीचर के संचालक किरीट जोशी ने बताया कि देश में अमेरिका के मुकाबले फर्नीचर का पर कैपिटल कंजम्पशन काफी कम है। देश में फर्नीचर मार्केट के लिए अपार संभावनाएं हैं। इस साल जनवरी माह में फर्नीचर की अच्छी डिमांड निकली थी। आने वाली दिवाली तक मार्केट की स्थिति प्री-कोविड स्तर से ऊपर जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि कच्चे माल के रेट बढ़ने के कारण फर्नीचर के दाम बढ़े हैं, लेकिन अब लाेगों ने इसे स्वीकार कर लिया है। 

 

Created On :   4 Sept 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story