गडकरी ने कहा - खेती के अलावा कृषि पूरक व्यवसाय करें किसान

Gadkari said - Apart from farming, farmers should do agricultural business
गडकरी ने कहा - खेती के अलावा कृषि पूरक व्यवसाय करें किसान
सलाह गडकरी ने कहा - खेती के अलावा कृषि पूरक व्यवसाय करें किसान

डिजिटल डेस्क, सावनेर. तहसील के नांदागोमुख में तहसील स्तर पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मोहन भास्कर मिलमिले के खेत परिसर में तीन दिवसीय शंकरपट का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों शंकरपट में विजेता बैलगाड़ी के मालिकों को नगद व सम्मानचिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। पहली बार शंकरपट में विदर्भ व जिलेभर के अलावा मध्यप्रदेश के बैतूल व होशंगाबाद से बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं बैतूल व होशंगाबाद की कुछ बैलगाड़ियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पूर्वमंत्री नाना मोहोड़, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव पोतदार, अशोक धोटे, पूर्व विधायक सुधीर पारवे, पूर्व विधायक अशोक मानकर भाजपा नेता रामराव मोवाड़े, दादाराव मंगले, संजय टेकाड़े, रमेश मानकर, सोनबा मुसले, एड प्रकाश टेकाड़े, देवीदास मदनकर, दिलीप घोटे इमेश्वर यावलकर, अशोक धोटे, ज्ञानेश्वर गुड़धे, सोनू नवाधिंगे, पूर्व पंस सदस्य वामन कुथे, बाबाराव टेकाड़े, चंद्रशेखर लांडे, महादेव चटप, मुनिराज धमदे, अनिल तंबाखे, विनोद बुधोलिया, माणिक धमदे अभिषेक गहरवार, उज्ज्वल करडभजाने, नरेंद्र ठाकुर, मनीष चिंत्तेवान, माधव बावनकर, विलास ठाकरे, ज्योति मोवाड़े आदि मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के हाथों पुरस्कार वितरित

गडकरी ने किसानों से कृषि पर निर्भर न रहते हुए बकरी फार्म, अंडे, कुक्कुट पालन आदि कृषि पूरक व्यवसाय करने का आह्वान किया। कमेेटी द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृतिचिह्न देकर मंत्री गडकरी का सत्कार किया गया। ‘ए’ ग्रुप में प्रथम- अनिल मीणा, होशंगाबाद (मध्यप्रदेश), द्वितीय-आलोक भारती, बैतूल (मध्यप्रदेश)व तृतीय- बंडू डफरे, बिडी जिला वर्धा रहे। ‘बी’ समूह में प्रथम- दिवाकर डफरे, हेटी, द्वितीय- शंकर मोवाड़े मालेगाव (जो.) और तृतीय- रूपेश बोपाटे, सिंदवानी ने जीता। सफलतार्थ कमेटी के सचिन मिलमिले, रमेश बावनकर, युवराज चांदकर, गुड्डू किनारकर, योगराज सातपुते, मंगेश आकरे, सचिन बावने, सचिन रंगारी आदि का सहयोग रहा।

Created On :   23 Jan 2023 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story