- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गडकरी बोले - बड़े निवेशकों को मिले...
गडकरी बोले - बड़े निवेशकों को मिले प्रोत्साहन, विदर्भ के प्रतिष्ठित व्यापारी हुए पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था व निवेश के इस दौर में औद्योगिक व व्यावसायिक विकास के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। विकास के इस अवसर का समुचित लाभ लेने के लिए उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही निवेशकों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। नागपुर व विदर्भ में औद्योगिक निवेश अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम है। यहां बड़े निवेशकों का सत्कार किया जाना चाहिए। 100-200 करोड़ के बजाय कम से कम 500 करोड़ का निवेश करने वालों का सत्कार किया जाना चाहिए। शनिवार को नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स (एनवीसीसी) के दीपावली मिलन कार्यक्रम में गडकरी बोल रहे थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
गो गैस के संचालक नितीन खारा को "महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार", शारदा इस्पात प्रा. लि. के संचालक नंदकिशोर सारडा को ‘विदर्भ रत्न पुरस्कार’, एडरॉइड फार्माश्युटिकल प्रा. लि. के संचालक घनश्यामदास कुकरेजा, सुगंदचंद मेडिकल के संचालक श्रीचंद दासवानी, जार्ज कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक के. जे. जार्ज को ‘जीवन गौरव पुरस्कार’ एवं दास ज्वेलर्स के संचालक सचिन वस्तानी को ‘युवा उद्यमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर, नागपुर के संचालक सुमित अग्रवाल व चेंबर के आधार स्तंभ सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ सभी गणमान्य एवं चेंबर से संलग्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रही उपज
नागपुर व विदर्भ के कृषि उपज आधारित उद्योग में सफलता की संभावनाओं का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि यहां की कृषि उपज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने लगी है। चेंबर के दीपावली स्नेहमिलन व सत्कार समारोह में व्यापार जगत में अतुलनीय योगदान एवं उत्कृष्ट समाज सेवाएं प्रदान करने वाले विदर्भ के प्रतिष्ठित व्यापारियों और उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया।
टेकड़ी में टनल तैयार करने पर विचार
गडकरी ने शहर में विकास कार्यों की उपाय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कॉटन मार्केट से चेंबर तक जल्द पहुंचने के लिए नई उपाय योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। सीताबर्डी स्थित टेकड़ी में टनल तैयार करके चेंबर से कॉटन मार्केट को जोड़ा जा सकता है। इससे जीरो माइल स्टेशन की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया, सचिव रामअवतार तोतला, पूर्व अध्यक्ष हेमंत गांधी, उपाध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, फारुख अकबानी, संजय के. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सविन पुनियानी, सहसचिव उमेश पटेल, शब्बार शाकिर के साथ ही शहर के विविध व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   14 Nov 2021 4:48 PM IST