गडकरी ने कहा-नौकरी करने के बजाय, नौकरी देने वाला बनें

Gadkari said - Instead of doing a job, be a job provider
गडकरी ने कहा-नौकरी करने के बजाय, नौकरी देने वाला बनें
उद्यमिता हो विकसित गडकरी ने कहा-नौकरी करने के बजाय, नौकरी देने वाला बनें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीवन में क्या करना है, यह हर किसी को तय करने की जरुरत है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बाद हर व्यक्ति सोचता है कि उसे किस फील्ड में अच्छी जॉब मिलेगी। लेकिन नौकरी करने के बजाये, नौकरी देने वाला बनना होगा।  उद्यमी बनने के बारे में बहुत कम लोग सोचते हैं। लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता मिलती है। कल्पना सरोज जैसे उद्यमी बनेंगे, तो उद्योग  डेढ़ गुना  बढ़ जाएगा। इसलिए उद्यमिता को विकसित किया जाना चाहिए, उक्त विचार केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने व्यक्त किए। वे वनराई फाउंडेशन की ओर से साईं सभागृह में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुरस्कार से पद्मश्री कल्पना सरोज को केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों नकद राशि, शॉल, श्रीफल और सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक व न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने की। मंच पर वनराई फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गांधी, नागपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल हिरेखन मौजूद थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. गिरीश गांधी ने रखी। संचालन रेखा दंडिगे घिया ने तथा आभार अजय पाटील ने माना। 

यह पुरस्कार मेरे लिए पुरस्कर 

कल्पना सरोज ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने जीवन में डॉ. बाबासाहब अांबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की सोच से प्रेरणा ली है। मैं हमेशा ही उनके आदर्श और विचाराें पर चलती आई हंू। अभी तक मुझे कई पुरस्कार  मिले हैं, लेकिन यह पुरस्कार  मेरे लिए अहम है। 
 

Created On :   17 Oct 2021 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story