गडकरी की सलाह - आत्मनिर्भर बनें आदिवासी, जानिए- पीओके पर आंबेडकर ने क्या कहा

Gadkaris advice - Tribals should become self-sufficient
गडकरी की सलाह - आत्मनिर्भर बनें आदिवासी, जानिए- पीओके पर आंबेडकर ने क्या कहा
गडकरी की सलाह - आत्मनिर्भर बनें आदिवासी, जानिए- पीओके पर आंबेडकर ने क्या कहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आदिवासी समाज विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने समाज से आत्मनिर्भर होने का आव्हान किया है। उद्यमशीलता स्वीकारने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समाज विकास के लक्ष्य को पाने के लिए अंधश्रद्धा से दूर, राष्ट्रीय विषयों की जानकारी रखनेवाले उद्यमीशील युवा तैयार करने की आवश्यकता है। शुक्रवार को आदिवासी दिन पर सुरेश भट सभागृह रेशमबाग में आयोजित कार्यक्रम में  गडकरी बोल रहे थे। मंच पर आदिवासी विकास मंत्री डॉ.अशोक उईके, राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके, आदिवासी विकास मंत्रालय की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा, महापौर नंदा जिचकार, नाशिक के आदिवासी विकास आयुक्त डॉ.किरण कुलकर्णी, आदिवासी विकास के अपर आयुक्त डॉ.संदीप राठोड मंच पर उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि जिलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 115 जिलों का चयन किया है। इन जिलों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार काम करेगी। समाज की परिस्थिति बदलने के लिए सभी स्तर पर अवसर उपलब्ब्ध कराए जा रहे हैं। परिस्थिति बदलने के लिए सभी को सामने आना होगा। डाक्टर, इंजीनियर, वकील व अन्य िवषयों के विशेषज्ञ समाज में तैयार करने की आवश्यकता है। आर्थिक विकास की समस्या हल होने पर राेजगार के अवसर बढ़ेंगे। गडकरी ने कहा कि विदर्भ के पांच जिले तनस मुक्त होंगे। इथेनाल के लिए बाल, कचरा व बांस के बाद तनस अर्थात धान के तने का इस्तेमाल होगा। तनसमुक्ता जिलों के साथ ही पेट्रोल उद्योग को गति दी जाएगी। उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। केवल एक जिले में 5 हजार रोजगार उपलब्ध होंगे।

Created On :   10 Aug 2019 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story