पुलिस के जाते ही फिर शुरू हुआ जुआ अड्‌डा, पुलिस ने एक दिन में दो बार मारा छापा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पुलिस के जाते ही फिर शुरू हुआ जुआ अड्‌डा, पुलिस ने एक दिन में दो बार मारा छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जुआरियों को दबोचने पुलिस को एक ही दिन में दो बार दबिश देनी पड़ी।  पुलिस का पहली बार छापा पड़ने के बाद भी जुआ अड्डा चलता रहा। कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने दो बार जुआ अड्डे पर छापा मारा और दोनों ही बार आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इससे अजनी थाने की पुलिस संदेह के घेरे में आ गई है। प्रकरण दर्ज किया गया है।

अड्डा संचालक रहाटे नगर निवासी संदीप नाडे है। अड्डे पर रविवार को दोपहर और दरम्यानी रात पुलिस ने छापा मारा। अजनी पुलिस की पहली कार्रवाई महज खानापूर्ति के लिए थी। यही कारण था कि, बेखौफ अड्डा संचालक जुआ अड्डा चला रहा था। संदीप ने अपने मकान की छत पर टीनशेड में अड्डा खोल रखा था। लंबे समय से यह अड्डा चल रहा है। अजनी थाने की पुलिस को भी यह बात पता थी। इस अड्डे पर लंबे समय बाद अजनी  संदीप के अड्डे पर छापा मारा था।

बताया जाता  है कि, संदीप के कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से करीबी संबंध हैंं। अजनी पुलिस ने शाम को मारे छापे में आरोपी कार्तिक अशोक शर्मा (24), जितेंद्र हीरामन हिवरकर (25), दोनों हावरापेठ, रोहित रुपसिहं ठाकुर (30), दर्शन कालोनी गोरेवाड़ा, सुमित रामनिवास तोमर (22), जोगी नगर, अमन राजू रंगारी (22), रामटेके नगर, अमोल सुरेश मेहर (32), हावरापेठ, विजय दयाराम वानखेड़े (23), न्यू बाबुलखेड़ा, संकल्प  रवींद्र पाटील (26), न्यू कैलास नगर और अभिषेक अजयकुमार शर्मा शताब्दी नगर निवासी को बाजी लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। आरोपियों से करीब 30 हजार रुपए जब्त किए गए थे।

पूछताछ के बाद थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया
पूछताछ के बाद थाने से ही जमानत देकर आरोपियों को छोड़ दिया गया था। इस कार्रवाई के दौरान अड्डा संचालक संदीप नाडे पुलिस के हाथ नहीं लगा था। इसी दिन रात में गश्त के दौरान जोन क्र.-5 के उपायुक्त निलोत्पल को संदीप के अड्डे की भनक लगी। उन्होंने छापा मारा कर 27 आरोपियों को दबोचा था तथा करीब 3 लाख की नकदी अड्डे से जब्त की थी। उस समय अड्डा संचालक संदीप पुलिस के हाथ लग गया था।

कुछ आरोपी दोनों छापामार कार्रवाई में हाथ लगे
कुछ आरोपी ऐसे भी हैं, जो दोनों बार की  कार्रवाई में पुलिस के हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को लंबे समय अड्डे के बारे में मालूूम होने के बाद भी कार्रवाई करने से बचा जा रहा था। लंबे समय बाद अचानक अजनी पुलिस सक्रिय हुई, कार्रवाई की, लेकिन अड्डा संचालक संदीप पर इस कार्रवाई का कोई असर नहीं हुआ। छापे के बाद भी वह अड्डा चला रहा था।

Created On :   27 Nov 2019 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story