टेरेस पर चल रहा था जुआ अड्‌डा, पुलिस ने दबिश देकर 27 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Gambling was running on the terrace, police arrested
टेरेस पर चल रहा था जुआ अड्‌डा, पुलिस ने दबिश देकर 27 जुआरियों को किया गिरफ्तार
टेरेस पर चल रहा था जुआ अड्‌डा, पुलिस ने दबिश देकर 27 जुआरियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अजनी क्षेत्र के रहाटे नगर टोली रोड पर मकान की छत पर टीनशेड में चल रहे एक बड़े जुआ अड्डे पर रात को गश्त के दौरान परिमंडल-5 के उपायुक्त नीलोत्पल ने दल-बल के साथ छापा मार कर अड्डे के संचालक सहित 27 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।  आरोपियों से मोबाइल फोन, नकदी और वाहन सहित करीब 6 लाख 63 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

 अड्डे के बारे में पुलिस आयुक्त और संबंधित क्षेत्र के उपायुक्त कार्यालय में कई बार शिकायत की थी, लेकिन पुलिस आयुक्त कार्यालय और उपायुक्त कार्यालय इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा था। सोमवार को देर रात गश्त कर रहे पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल को इस अड्डे के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने कार्रवाई की।  इस कार्रवाई में जुआ अड्डे का संचालक संदीप नाडे को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के विशेष दस्ते के सहायक निरीक्षक प्रशांत अन्नछत्रे, सिपाही सूरज भारती, योगेश तातोड़, विनोद सोनटक्‍के, प्रभाकर मानकर, रवींद्र राऊत, चेतन जाधव, मृदुल नगरे ने सोमवार की रात को करीब 1.50 बजे इस जुआ अड्डे पर छापा मारा।

अड्डे से आरोपी अजय बोरकर (39), भोसले नगर, भांडे प्लॉट, रितेश शाहू (38), खामला शेवटचा बसथांबा, अजय शाहू (27), मानेवाड़ा, शंभू लोंडे (28), रहाटे नगर, कार्तिक शर्मा (24), हावरापेठ, अंकुश खडगी (37), पांचपावली, अंकित पाटे (27), पार्वती नगर, मनीष शेंडे (35), आनंद नगर सीताबर्डी, उत्कर्ष नारायणे (19), रामेश्वरी, भीम नगर, गौतम नाडे (29), रहाटे नगर, रोहित सोनारकर (27), शताब्दी चौक, संकल्प पाटील (27), कैलास नगर, अड्डे का संचालक संदीप नाडे (27), रहाटे नगर टोली, अन्नू वासनिक (27), शेष नगर, अतुल फुंडे (26), शारदा नगर बहादुरा, अमित भोयर (30), अभय नगर, अमित श्रीवास्तव (34), पारडी, पंकज धोटे (29), वाठोड़ा, सौरभ मेश्राम (20), इंदिरा नगर अजनी, मोहन गाते (42), नंदनवन, दिगांबर गुप्ता (27), वसंत नगर, जुना बाभुलखेड़ा, सचिन रामटेके (33), नारा, राजेश बसेना (32), दत्तेश्वर झोपड़पट्टी, अभिषेक चव्हाण (18), शताब्दी चौक, निशांत हातागड़े (24), विणकर वसाहत, ओंकारनगर और अमित खोब्रागड़े (27), खापरी सोनेगांव निवासी को धरदबोचा। सभी  आरोपी जुआ खेल रहे थे।

पुलिस की इस अचानक छापामार कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया। सभी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले से ही नाकाबंदी कर रखी थी, जिसके चलते आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों से 2 लाख 94 हजार 250 रुपए नकद, दर्जनों मोबाइल और आधा दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए गये हैं। मामले में जुआ अड्डा संचालक संदीप नाडे आैर अन्य सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस-नाडे संबंधों की चर्चा
चर्चा है कि, संदीप नाडे ने अजनी थाने के डीबी स्क्वॉड के अधिकारी-कर्मचारियों से करीबी संबंध बना लिए थे, जिसके चलते उसके अड्डे पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष खांडेकर ने डीबी स्क्वॉड में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को इधर से उधर करने वाले हैं। 

पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज 
पुलिस परिमंडल-4 व अजनी थाना अंतर्गत आने वाले रहाटे नगर टोली रोड पर चल रहे संदीप नाडे के जुआ अड्डे के बारे में नागरिकों की शिकायत को कौन से अधिकारी-कर्मचारी दबा रहे थे, इसकी छानबीन करने का आदेश पुलिस विभाग के आला अफसरों ने दिए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की महिला उपायुक्त निर्मला देवी ने कुछ अधिकारियों को फटकार तक लगाई है। इस प्रकरण में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। 
 

Created On :   26 Nov 2019 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story