- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भू-माफियाओं का गेम : वांजरा बस्ती...
भू-माफियाओं का गेम : वांजरा बस्ती में दहशत, शिकायत करने वालों के बच्चों को मारने की धमकी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना थाना क्षेत्र अंतर्गत वांजरा बस्ती में भू-माफियाओं ने करीब 18 हजार वर्ग फीट पीयू (पब्लिक यूटीलिटी) लैंड कई लोगों को बेच डाली। पीड़ितों का कहना है कि हमने समालोचन एकता सोसाइटी से जमीन खरीदी और अब रवि अण्णा और उसके साथी जबरन जमीन खाली करने को बोल रहे हैं। यह मामला वांजरा बस्ती के खसरा नंबर 109/1/2 का है। कलमना पुलिस ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि जिनके पास रजिस्ट्री है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।
शिकायत लेकर पहुंचे थाने
प्लाॅट खरीदने के बाद अनेक लोगों ने इस खाली भू-खंड पर मकान बना लिए हैं, लेकिन अब उन्हें उसे छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। नहीं मानने पर मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ प्लाॅटधारकों ने हिम्मत कर कलमना थाने में शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्होंने इसमें जिंदगी भर की कमाई लगाई है। वांजरा बस्ती में दहशत पैदा करने का काम कुछ लेडी डाॅन भी कर रही हैं, जो बस्ती में दोपहिया वाहन पर पहुंचती हैं और खुलेआम नागरिकों के एकत्रित होते ही मोबाइल फोन से वीडियो शूट करते नजर आती हैं।
चर्चा यह भी
बताया जाता है कि जिस जगह पर यह बस्ती बसी है। यह करीब 18 एकड़ की जगह है, जिसमें करीब 14 एकड़ में समालोचन सोसाइटी ने ले-आउट डाले थे। चर्चा यह भी है कि रवि अण्णा ने कुछ पुलिसवालों को भी प्लाॅट सप्रेम भेंट के रूप में दिया है।
जबरन छीन ली रजिस्ट्री
अब्दुल हबीब, फूलचंद कैथवास, सुमेध उके, रविकांत मोहरकर सहित सैकड़ों नाम ऐसे हैं, जो खौफ में जी रहे हैं। इनमें मृतक सिकंदर शेख की पत्नी भी शामिल है, जिसे प्लाॅट खाली करने की धमकी मिल रही है। कुछ पीड़ित ऐसे भी हैं कि जिनकी रजिस्ट्री हो चुकी है। उनकी रजिस्ट्री जबरन छीन ली गई। इसमें से कई प्लाॅट धारकों ने समालोचन को-ऑप. सोसाइटी के अध्यक्ष मेहमूद भाई से प्लाॅट खरीदे। उसकी रजिस्ट्री भी उनके पास है। अब रवि अण्णा प्लाॅट खाली करने की बात करता है। रवि किसी समय मेहमूद भाई की कार चलाया करता था। दिलचस्प बात तो यह है कि कलमना थाने की पुलिस चौकी वांजरा बस्ती में है, लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंच पाता है।
रवि अण्णा की तरह किसी समय ग्वालवंशी की भी दहशत हुआ करती थी। कई गरीबों को प्लॉट बेचकर खुद करोड़पति बन गए और खरीदने वाले कंगाल हो गए। तत्कालीन पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेंशम ने एसआईटी गठित कर बड़ा भांडाफोड़ किया था। इस मामले के कई आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं। अब रवि अण्णा और उसके साथियों की दहशत से लोग परेशान हैं। पीड़ितों के अनुसार, रवि अण्णा इस ले-आउट का मालिक नहीं, पर लोगों को प्लॉट बेच रहा और जबरन खाली भी करा रहा है।
शिकायत करें, पुलिस साथ देगी
विश्वनाथ चव्हाण, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मुताबिक इस क्षेत्र में समालोचन सोसाइटी में कई प्लाॅट धारकों की शिकायतें मिली हैं। उसकी छानबीन शुरू है। कई लोगों ने रवि डिकोंडवार, बाबाभाई के बारे में शिकायत की है। इस दिशा में जांच की जा रही है। नागरिकों को जो भी समस्याएं हैं, वह थाने में आकर कर सकते हैं। दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जिनके पास रजिस्ट्री है, उन्हें उनके प्लाॅट से कोई नहीं हटा सकता है।
Created On :   11 July 2021 4:02 PM IST