Gandhi Jayanti 2020 : सीएम ने कहा- गांधी के उपदेशों पर हमें आत्मपरिक्षण की जरूरत

Gandhi Jayanti 2020: CM said- we need introspection on Gandhis teachings
Gandhi Jayanti 2020 : सीएम ने कहा- गांधी के उपदेशों पर हमें आत्मपरिक्षण की जरूरत
Gandhi Jayanti 2020 : सीएम ने कहा- गांधी के उपदेशों पर हमें आत्मपरिक्षण की जरूरत

डिजिटल डेस्क, वर्धा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महात्मा गांधी ने चलो गावों की ओर संदेश दिया था, जिसे लेकर हमें आत्मपरिक्षण करने की आवश्यकता है। उनकी गांवों को लेकर बनाई गई संकल्पनाओं पर अमल करते हुए हमें गांवों को सक्षम व स्वावलंबी बनाना होगा। वे शुक्रवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेवाग्राम विकास प्रारूप के विकासात्मक कार्यों के ई-लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पशुसंवर्धन व दुग्धव्यवसाय विकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुनील केदार, जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, विधायक रणजीत कांबले, वित्त व नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती, संभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, सेवाग्राम आश्रम के अध्यक्ष टी.आर.एन. प्रभु, पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, सेवाग्राम की सरपंच सुजाता ताकसांडे, प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत बढे आदि शामिल हुए।

Created On :   2 Oct 2020 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story