गाड़ी से ड्राॅइंग रूम तक हर जगह विराजते हैं गणपति, जानिए क्या है किवंदती

Ganesh Chaturthi 2018: Ganapati Sits Everywhere from The Car to The Drawing Room
गाड़ी से ड्राॅइंग रूम तक हर जगह विराजते हैं गणपति, जानिए क्या है किवंदती
गाड़ी से ड्राॅइंग रूम तक हर जगह विराजते हैं गणपति, जानिए क्या है किवंदती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज से देशभर में गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है जो दस दिन तक मनाया जाएगा। आज के दिन हर घर में दस दिनों के लिए गणेश जी की स्थापना की जाएगी। गणेश उत्‍सव की शुरुआत सबसे पहले महाराष्‍ट्र से हुई। भारत के दक्षिण और पश्चिम राज्‍यों में इस त्‍योहार की विशेष धूमधाम रहती है। पेशवाओं के शासनकाल से यहां गणेशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। गमेशजी की स्थापना घर के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी की जाती है। प्रथमपूज्य श्री गमेश की पूजा कहीं भी कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान लंबोदर हर कोने में विराजमान रहते हैं। 

Created On :   13 Sep 2018 6:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story