ऑनलाइन गांजा खरीद छात्रों को बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार, कीमत पांच लाख 

Gang arrested in Case of selling hemp to Students online purchased
ऑनलाइन गांजा खरीद छात्रों को बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार, कीमत पांच लाख 
ऑनलाइन गांजा खरीद छात्रों को बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार, कीमत पांच लाख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की अपराध शाखा ने कॉलेज के विद्यार्थियों को बेचने के लिए ऑनलाइन गांजा खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से उच्च गुणवत्ता वाला 224 ग्राम गांजा (हायड्रो विड) बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार में पांच लाख 37 हजार 60 रुपए है। मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फैज शकील भिवंडीवाला व आरीफ उस्मान मिठाईवाला बताया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने दो वेबसाईट व डार्क नेट एप के जरिए गांजा खरीदा था। जो वे कॉलेज जाने वाले युवा छात्रों को बेचनेवाले थे। 

दरअसल पुलिस को आरोपियों के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद अपराध शाखा की यूनिट 9 ने आरोपियों को पकड़ने की योजना तैयार की। जैसे ही पुलिस की टीम बांद्रा के टर्नर रोड इलाके में पहुंची। वहां दो लोग संदिग्ध अवस्था में नजर आए। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली, तो गांजा मिला।यह कार्रवाई संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संतोष रस्तोगी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश देसाई की टीम के मार्फत की गई।

Created On :   14 Jun 2020 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story