अपराधियों का गिरोह पकड़ाया- 4 गिरफ्तार, सभी आरोपियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले 

Gang of criminals caught – 4 arrested, criminal cases are registered against all the accused
अपराधियों का गिरोह पकड़ाया- 4 गिरफ्तार, सभी आरोपियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले 
नागपुर अपराधियों का गिरोह पकड़ाया- 4 गिरफ्तार, सभी आरोपियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र के महेंद्र नगर में विद्यासागर कान्वेंट के पास एनआईटी की खुली जगह में कंपाउंड वॉल के पास अंधेरे में डकैती डालने की योजना बना रहे अपराधियों के एक गिरोह को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गए सभी आरोपी और फरार आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी पांचपावली थाने के उप-निरीक्षक विकास मनपिया ने दी है। आरोपियों से करीब 1 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

1 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त 

पांचपावली पुलिस को 15-16 अप्रैल की रात गुप्त सूचना मिली कि, कुछ हथियारबंद लोग  महेंद्र नगर में विद्यासागर कान्वेंट के सामने एनआईटी की खुली जगह पर कंपाउंड वाल के पास बैठे हैं। मनपिया ने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर आरोपी संजोग होले  (22), गोलीबार चौक, टिमकी, तहसील नागपुर, कैलास रामटेककर (24),  यादव नगर, यशोधरा नगर, विकास गजभिये (31), भानखेड़ा बुद्ध विहार, टिमकी और  राहुल मडावी (19), हनुमान मंदिर, बुद्ध नगर निवासी को धरदबोचा। आरोपी  सुरेंद्र होले,  तीन खंबा चौक और  फैजान अंसारी, मोमिनपुरा    निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। आरोपियों से  तलवार, चाकू,  मिरची पाउडर, रस्सी, डंडा, लोहे की कटोनी, तीन दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पांचपावली थाने में मामला दर्ज कर उक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थानेदार वैभव जाधव, द्वितीय पुलिस निरीक्षक ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। हवलदार विजेंद्र यादव, विजय यादव, दिलीप पवार और एएसआई शेख ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   17 April 2023 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story