सेवाग्राम के पुलिस के हत्थे चढ़ा महिला चोरों का गिरोह

Gang of women thieves caught by police of Sevagram
सेवाग्राम के पुलिस के हत्थे चढ़ा महिला चोरों का गिरोह
कार्रवाई सेवाग्राम के पुलिस के हत्थे चढ़ा महिला चोरों का गिरोह

डिजिटल डेस्क, वर्धा। सेवाग्राम पुलिस थाना के दल ने भीड़ का लाभ उठाकर चोरी करनेवाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाएं यवतमाल शहर के नेताजी नगर झोपड़पट्टी की रहनेवाली हैं। सेवाग्राम पुलिस थाने में चोरी प्रकरण में शिकायत दर्ज की गई थी। उस समय से सेवाग्राम पुलिस आरोपी महिलाओं की  तलाश कर रही थी। पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर यवतमाल शहर के नेताजी नगर निवासी भिकाबाई नाडे(42), सपना हातागडे (27), आशा संजय नाडे (48)को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। इस दौरान तीनों महिलाओं ने शहर के विविध परिसर में चोरी करने का गुनाह कबूल किया है। उनके पास से सोने का मंगलसूत्र, झुमके व सोने के अन्य आभूषण इस प्रकार से कुल 36 हजार 860 रुपये का माल जब्त्त किया गया है। यह कार्रवाई एपीआई इंगले, पीएसआई ढोले, मेजर जांभुलकर, अखिल इंगले आिद ने की।

Created On :   26 Dec 2021 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story