- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- नाबालिग का अपहरण कर किया गैंग रेप
नाबालिग का अपहरण कर किया गैंग रेप
डिजिटल डेस्क, वर्धा. हिंगणघाट शहर में दलित छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुराचार करने की घटना के विरोध में जिला बहुजन समाज पार्टी की ओर से शहर के सिविल लाइन स्थित जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया। इस समय जिला बसपा पार्टी की ओर से पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। हिंगणघाट शहर के दलित नाबालिग छात्रा पर शराब की अवैध बिक्री करने वाले 7 से 8 व्यवसायियों ने उसका अपहरण कर नांदगांव के खेत में ले जाकर सामूहिक दुराचार किया। इस दौरान उनमें से कुछ व्यक्तियों ने वीडियो बनाया है। इसी के साथ इन अपराधियों ने बालिका के माता-पिता को जान से मारने की भी धमकी दी है। घटना के कारण बालिका सहित उस के माता-पिता सदमे में है। शराब विक्रेताओंे द्वारा शहर के अनेक प्रभागो में युवतियों के साथ गलत बर्ताव करने के मामले सामने आए हैं। घटना की गंभीरता को ध्यान में लेकर पुलिस अधीक्षक से इस घटना की कड़ी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व पीड़िता को न्याय दिलवाया जाए एेसी मांग इस निवेदन से की गयी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यह निवेदन बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी एड्. सुनील डोंगरे के नेतृत्व में दिया गया। इस आंदोलन के समय समय बसपा के जिला अध्यक्ष मोहन राईकवार, जिला प्रभारी नीतेश कांबले, जिला प्रभारी विनोद वंजारी, जिला महासचिव अनोमदर्शी भैसारे, हिंगणघाट विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र भगत, जिला प्रभारी सुरेश नगराले, जिला सचिव दीपक भगत, सिद्धार्थ ढेपे, सुरेश कांबले, प्रमोद सवाई, अरविंद पाटील, मनीष फुसाते, विपुल बौद्ध, विशाल रंगारी, अरूण शंभरकर, सुरेश कांबले, राज खेलकर तथा जिला विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   26 Oct 2022 8:00 PM IST