ट्रक चालकों को लूटनेवाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस थानाअंतर्गत ग्राम ढाकणी मार्ग पर अज्ञातों व्दारा मालवाहक के चालक एवं क्लिनर को मारपीट कर नगदी लूटे जाने का मामला गुरूवार 21 जुलाई की दोपहर 1 बजे के दौरान सामने आया था। जांच दौरान पुलिस ने शनिवार 23 जुलाई को लुटेरो की टोली का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वारदात के वक्त अज्ञातों व्दारा इस्तेमाल की दो दुपहिया को जब्त किया गया। आरोपियों के नाम गौशाला वॉर्ड गोंदिया निवासी राजकुमार शिवशंकर विश्वकर्मा(25), गौतमनगर गोंदिया निवासी खुशाल उर्फ सुरेंद्र दुर्गाप्रसाद सोनकुसरे(23), यशोदानगर नागपूर निवासी सागर रविंद्र शेंडे(24) व एक नाबालिग बताया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
बुधवार 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी सुनायी गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागपूर के विनोबा भावे नगर निवासी चालक फरियादी धर्मेंद्र देवराम सोरते(39) व नागपूर निवासी क्लिनर विजय गोपाल पराते(44) दोनों मालवाहक क्रमांक एमएच-49/डी-2632 से दोपहर 1 बजे के दौरान गोंदिया से नागपूर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम ढाकणी परिसर के रेलवे चौकी मार्ग पर उपरोक्त आरोपियों व्दारा मालवाहक को अडाया गया। मालवाहक में बैठे चालक और क्लिनर को गालीगलौच कर पिटाई की गयी। वहीं सीट के पीछे नगदी 60 हजार रुपये भरी बैग को छिनकर दुपहिया से ले भागे।
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 394, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील की टीम ने जानकारी के आधार पर आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। आरोपियों व्दारा वारदात के वक्त इस्तेमाल की गई दो दुपहिया को जब्त किया गया। कारवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सुर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील, पुलिस हवालदार सुदेश टेंभरे, पुलिस हवालदार जागेश्वर उईके, पुलिस नायक सुबोधकुमार बिसेन, पुलिस नायक प्रमोद चौहान, पुलिस नायक सतिश शेंडे, अरविंद चौधरी, दिपक रहांगडाले, पुलिस शिपाई दिनेश बिसेन, कुणाल बारेवार, पुरूषोत्तम देशमुख, विकास वेदक, मुकेश रावते एवं सायबर सेल के पुलिस नायक दीक्षित, दमाहे, प्रभाकर पालांदूरकर, धनंजय शेंडे ने अंजाम दिया है।
Created On :   25 July 2022 7:03 PM IST