सड़क पर बैरिकेड्स, पुलिस इंतजार करती रही नहीं आईं ज्वाला

Ganga-Jamuna : Barricades on the road, the police kept waiting, Jwala did not come
सड़क पर बैरिकेड्स, पुलिस इंतजार करती रही नहीं आईं ज्वाला
गंगा-जमुना सड़क पर बैरिकेड्स, पुलिस इंतजार करती रही नहीं आईं ज्वाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गंगा जमुना बस्ती की गलियों में लगे बैरिकेड्स आखिरकर शनिवार को हटाकर पुलिस ने सड़क पर लगा दिए। इस इलाके में पुलिस दिनभर ज्वाला धोटे के आने का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंची। ज्वाला धोटे का कहना है कि, हमने अपने घर पर ही इस जीत की खुशी मना ली है। धोटे का कहना है कि, गंगा-जमुना बस्ती में गांजा, चरस, शराब और  अन्य मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर पुलिस कार्रवाई करने पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। और न ही इस बस्ती में कम उम्र की लड़कियों को देह व्यवसाय की दलदल में उतारने वालों के पक्षधर हैं। कम उम्र की लड़कियों को यहां लाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है तो उसका भी विरोध नहीं करूंगी। 

स्वेच्छा से देह व्यवसाय करने वालों को नाहक परेशान न करें

इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं, जो स्वेच्छा से देह व्यवसाय कर अपना गुजर बसर कर रही हैं। उन्हें पुलिस नाहक परेशान न करे। दरअसल, ज्वाला धोटे ने गलियां में लगे बैरिकेड्स नहीं हटने पर आंदोलन करने की बात की थी। साथ ही उन्होंने शनिवार को इस क्षेत्र में आंदोलन करने की हैट्रिक पूरी करने की बात कही थी। इस चेतावनी के बाद इलाके में सुबह से ही बंदोबस्त लगा दिया गया था। बस्ती में लगे बैरिकेड्स हटाकर सड़क पर लगा दिए गए थे। पुलिस के आला अफसरों ने क्षेत्र का भी मुआयना किया था, लेकिन  पुलिस दिनभर ज्वाला धोटे के आने के  इंतजार में बैठी रही, लेकिन ज्वाला धोटे नहीं आई।

Created On :   5 Sept 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story