- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Gangster Santosh Ambekar arrested, police presented him in court
दैनिक भास्कर हिंदी: गैंगस्टर संतोष आंबेकर गिरफ्तार, पुलिस ने अदालत में किया पेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गैंगस्टर संतोष आंबेकर और उसके गिरोह के खिलाफ शनिवार को सीताबर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है। मुंबई की जमीन खरीदी-बिक्री के मामले को लेकर गुजरात के एक उद्यमी को जान से मारने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है, जिससे शनिवार की रात आंबेकर को अपराध शाखा के दस्ते ने गिफ्तार किया था। प्रकरण में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार गुजरात राज्य के खेड़ा जिले का निवासी उद्यमी जिगर परेशभाई पटेल है। जिगर का गुजरात में ही आयल कंपनी है। आरोपियों में गैगस्टर संतोष आंबेकर, रमेश पाटील, बालाजी अंगडिया, राजकुमार, भैय्या जी, सलीम और अन्य का समावेश है। उद्यमी ने अपने वकील के जरिए शनिवार की रात सीताबर्डी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि आरोपियों ने जिगर के साथ मुंबई की एक जमीन का सौदा करोड़ों रुपए में किया था। इस दौरान आरापियों को एडवांस के तौर पर 5 करोड़ रुपए देने की भी बात कही जा रही है।
एडवांस देने के बाद जिगर पटेल ने जमीन के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की, तो उसे आरोपियों द्वारा ठगे जाने का पता चला। उसे फर्जी दस्तावेज थमाए गए थे। इससे उसने सौदा रद्द कर दिया। उद्यमी ने अपने वकील की मदद से संतोष आंबेकर और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। करोड़ों रुपए से जुड़ा मामला और ऊपर से प्रकरण को लेकर राजनीतिक दबाव से शनिवार की रात में अपराध शाखा के दस्ते ने संतोष आंबेकर को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। जांच जारी है।
सौदा रद्द होने के बाद जिगर पटेल अपने रुपए वापस मांग रहा था, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की आरोपियों को चेतावनी दी थी। आरोप है कि अन्य आरोपी गैंगस्टर संतोष की मदद से जिगर को धमका रहे थे। शिकायत में कहा गया कि है कि संभवत: भैय्याजी के नाम से संतोष ने फोन कर कई बार जिगर को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था। इस बीच यह मामला राष्ट्रीय स्तर के एक कद्दावर नेता के कान तक पहुंची। नेता द्वारा नागपुर पुलिस को फोन करने की भी जानकारी है, हालांकि इससे पुलिस इनकार कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : जालसाजों के गिरोह का भंडाफोड़, 2 सरगना गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: सरगना समेत आरपीएफ के हत्थे चढ़े पार्सल चोर गिरोह के 6 सदस्य -70 हजार का सामान बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को सबक सिखाने युवती ने किया उसका अपहरण , की पिटाई - लिया गेंगस्टर का सहारा
दैनिक भास्कर हिंदी: गैंगेस्टरों की सक्रियता नहीं रोक पा रहीं जेलें
दैनिक भास्कर हिंदी: पुरानी रंजिश में गैंगस्टर विजय मोहोड़ की हत्या, खेत दिखाने के बहाने ले गये थे आरोपी