गैंगस्टर के रिश्तेदार की हत्या, पतंग उड़ाते समय दे रहा था गालियां

Gangsters relative was killed, was abusing while flying kite
गैंगस्टर के रिश्तेदार की हत्या, पतंग उड़ाते समय दे रहा था गालियां
नागपुर गैंगस्टर के रिश्तेदार की हत्या, पतंग उड़ाते समय दे रहा था गालियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पतंग उड़ाने के दौरान गाली-गलौज करने व पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद होने पर अपराधी शंकर कोत्तुलवार (42) पर घातक शस्त्र से हमला कर उसे मौक के घाट उतार दिया। शंकर भी अापराधिक छवि का था। पांचपावली थाने में करीब 22 आपराधिक मामले उस पर दर्ज हैं। मृतक शहर के गैंगस्टर दिवाकर काेत्तुलवार का करीबी रिश्तेदार था। पांचपावली पुलिस ने हत्यारोपी लोकेश उर्फ लकी अशोक गुप्ता  (21) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय लकी के पिता अशोक, लक्ष्य बावरिया, मयूर सहित अन्य घटनास्थल पर मौजूद होने की जानकारी सामने आई है। अशोक गुप्ता, लक्ष्य और मयूर से देर रात तक पूछताछ शुरू थी। 

पेट, गर्दन, सीने में घोंपा चाकू: पुलिस के अनुसार मंगलवार को शाम करीब 5-6 बजे लोकेश घर के पास बेलीशॉप मैदान, लष्करीबाग में पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान  शंकर वहां पहुंचा और उसने लकी से कुछ पैसे मांगे और मैदान में पतंग उड़ाने के लिए मना किया। लकी नहीं माना, तो शंकर गाली-गलौज करने लगा। लकी ने गालियां देने से मना किया, तो दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई। इस दौरान गुस्से में आया लकी घर से चाकू ले आया और शंकर के पेट, गदर्न व सीने में घोंप दिया। नशे में होने से शंकर खुद का बचाव नहीं कर सका। लकी ने उस पर लगातार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ थानेदार संजय मेंढे सहयोगियों के साथ मौके  पर पहुंचे। शंकर को निजी अस्पताल भिजवाया। वहां से उसे मेयो अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी में लकी को गिरफ्तार कर लिया है। 

बस्ती के लोग भी परेशान थे : सूत्रों के अनुसार बेलीशॉप इलाके में लकी के पिता अशोक गुप्ता शारदा उत्सव का आयोजन करते थे। इस दौरान भी शंकर और उनके बीच तकरार होती थी। कुछ समय पहले शंकर ने गुप्ता परिवार से अनबन की थी। शंकर की इन हरकतों से बस्ती के लोग भी काफी परेशान थे। आपराधिक छवि का होने के कारण कोई भी उसके खिलाफ नहीं बोलता था। लकी से भी कई बार अनबन हो चुकी थी।  मृतक शंकर पर पुलिस एमपीडीए, तड़ीपार की कार्रवाई कर चुकी है। नवंबर माह में भी पुलिस ने शंकर धारा 110 की कार्रवाई की थी। 
 

 

Created On :   28 Dec 2022 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story