उडि़सा से आ रही गाँजे की खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

18 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त, पुलिस कर रही कार्रवाई उडि़सा से आ रही गाँजे की खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना मदन महल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गाँजे की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  8 किलो 700 ग्राम गाँजा जब्त किया है, जिसकी कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए  बताई जा रही है। आरोपी उडि़सा से गाँजा लेकर आते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह शहर में गाँजा किस-किस को बेचा करते थे।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  रोहित पिता राजू बैन 23 वर्ष पता परसवाडा सरकारी स्कूल के पास थाना संजीवनीनगर, विवेक पिता विनोद दुबे 24 वर्ष  परसवाडा दुर्गा मंदिर के पास भूकंप कालोनी को गिरफ्तार किया है, जबकि   प्रेम उर्फ अंगूर सोनकर निवासी- भरतीपुर, अनुराग श्रीवास उर्फ अन्नू सेन निवासी- धनवंतरीनगर नगर मौके से फरार होने में कामयाब रहे हैं। आरोपियों के पास से  18 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 04 मोबाईल फोन, नगदी 1680 रुपये जब्त किए हैं।  थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा ने बताया कि  रोहित बैन जींस पेंट के जेब में एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल एवं एक सैमसंग कम्पनी का कीपैड मोबाइल, नगद 500 रूपये तथा ट्राली बैग में 8 पैकेट एवं पिठ्ठू बैग में 4 पैकेट गांजा रखे मिला इसी प्रकार  विवेक दुबे  जैकेट के दाहिने जेब में 2 आनलाइन टिकिट एक सम्बलपुर से नागपुर तथा दूसरी टिकिट नागपुर से जबलपुर का, नगद 1180 रूपये,   एक वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल एवं एक सैमसंग कम्पनी का कीपैड मोबाईल तथा  काले रंग के पिठ्ठू बैग में  8 पैकेट में गांजा रख्ेा मिला। तौल करने पर रोहित बेन के पास 12 पैकिटों में 11 किलो 400 ग्राम  एवं विवेक दुबे के पास 8 पैकिट में  7 किलो 300 ग्राम गांजा होना पाया गया। दोनों आरोपियों से कुल 18 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गंाजा कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये का तथा 4 मोबाइल फोन एवं नगद 1680 रूपये जप्त करते  आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 485/21  धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। 02 अन्य फरार आरोपी प्रेम उर्फ अंगूर सोनकर तथा अनुराग श्रीवास उर्फ अन्नू सेन की  तलाश की जा रही हैं।

Created On :   25 Nov 2021 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story