जमीन की आस में अटका गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन

Gas insulated sub station stuck in the hope of the ground
जमीन की आस में अटका गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन
जमीन की आस में अटका गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन

मार्च से काम शुरू होने की संभावना, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एक साथ शुरू होना था सब स्टेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
प्लानिंग तो भोपाल, इंदौर और जबलपुर तीनों शहरों में एक साथ गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बनाने की गई थी, मगर इंदौर में काम शुरू हो गया, भोपाल में तो सब स्टेशन चालू भी हो गया। इस शहर में तो अभी तक इसकी नींव तक नहीं डल सकी है। शहर में विजय नगर क्षेत्र में इस सब स्टेशन को बनाने की योजना तैयार की गई है, जिसके लिए जमीन का चयन तक हो गया है, मगर जेडीए की स्कीम में जमीन होने के कारण यह मामला अधर में अटक गया है। अधिकारियों की मानें तो बिजली कंपनी की ओर से सारी तैयारी है, लेकिन जब तक जेडीए जमीन का आवंटन नहीं कर देता तब तक काम प्रारंभ करना संभव नहीं है। फिर भी संभावना यह व्यक्त की जा सकती है कि मार्च 2021 से काम प्रारंभ हो सकता है। 
योजना क्रमांक 41 में    बनना है सब स्टेशन
जानकारों की मानें तो जेडीए की योजना क्रमांक 41 एकता नगर के आगे रेलवे ट्रैक के समीप गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बनाने के लिए जमीन का चयन किया गया है, मगर कुछ अड़चनों के चलते फिलहाल जमीन बिजली कंपनी के हवाले नहीं हो सकी है और जब तक जमीन का निपटारा नहीं होगा तब तक सब स्टेशन का काम प्रारंभ करना संभव भी नहीं है। बताया जाता है कि मप्र ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी लगातार जेडीए अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं जिसके चलते जमीन का प्रस्ताव भोपाल भेज दिया गया है। राजधानी से प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति मिलते ही जमीन बिजली कंपनी को मिल सकेगी।
 

Created On :   13 Oct 2020 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story