- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घरेलू सिलेण्डरों से भरते थे ऑटो में...
घरेलू सिलेण्डरों से भरते थे ऑटो में गैस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम ऐसे 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है जो कि घरेलू गैस िसलेण्डरों से ऑटो में गैस भरा करते थे। गोहलपुर टीआई अरविंद कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलने पर जब एक टीम ने रैन बसेरा के सामने दमोहनाका रोड में दबिश दी तब यहाँ लोहे के टपरे में एक व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर सिलेण्डर रखकर सटक से घरेलू गैस सिलेण्डर द्वारा सवारी ऑटो मे गैस रिफिलिंग कर रहा था। इस दौरान उक्त ऑटो चालक तो पुलिस को देखकर भाग निकला लेकिन घेराबंदी में मुख्य आरोपी ने अपना नाम मक्का नगर अधारताल निवासी 38 वर्षीय अनीश खान बताया। इसके बाद तलाशी लेने पर यहाँ मौजूद 1 आधा भरा घरेलू सिलेण्डर, 1 खाली सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल काँटा, 1 विद्युत मोटर तथा गैस रिफिलिंग के नकदी 830 रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है। इसी प्रकार गाजी मियां मैदान में नई बस्ती अंसार नगर निवासी 36 वर्षीय मो. नदीम, मदार छल्ला निवासी 23 वर्षीय सरफराज कबाड़ी तथा मनमोहन नगर गायत्री मंदिर रोड पर कंचनपुर निवासी 32 वर्षीय संतोष उर्फ मुन्ना बर्मन के अलावा पंचशील स्कूल के सामने घेराबंदी कर भानतलैया जमुनिया कुआँ में रहने वाले 21 वर्षीय साजिद खान को रंगे-हाथों घरेलू सिलेण्डरों से सवारी ऑटो में रिफिलिंग करते हुये पाया गया। इन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से 9 घरेलू सिलेण्डर, 4 इलेक्ट्रॉनिक तौल काँटा आदि जब्त किए गए हैं। 4 विद्युत मोटर तथा गैस रिफिलिंग के नकदी 1860 रुपये भी जब्त करते हुये आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
Created On :   4 Sept 2021 2:33 PM IST