- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिफलिंग कर ऑटो में भरी जा रही थी...
रिफलिंग कर ऑटो में भरी जा रही थी गैस - घरेलू सिलेंडर, ऑटों व रिफलिंग का सामान जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में कंजड़ मोहल्ला के पास बालकिशन जाट द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफलिंग कर ऑटों में ईधन भरा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और मौके से घरेलू गैस सिलेंडर, ऑटो व रिफलिंग का सामान आदि जब्त कर मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने बेलबाग कंजड़ मोहल्ला में नर्मदा मंदिर के पास रहने वाले बालकिशन जाट की दुकान पर कार्रवाई की। इस दौरान दुकान पर खड़े ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 3906 में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी। इस तरह का कृत्य कर दुकान संचालक बस्ती के लोगों की जान जोखिम में डालने का कार्य कर रहा था। कार्रवाई के दौरान एक गैस सिलेंडर, डिजिटल तौल कांटा, एक सिलवर रंग की मोटर, 1 रेग्युलेटर बिक्री के 390 रुपये जब्त कर दुकान संचालक बालकिशन जाट एवं ऑटो चालक दिनेश सिंह मौर्य के खिलाफ धारा 285 एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की गयी है।
Created On :   29 May 2020 2:18 PM IST