विधान भवन के पास भिक्क्षुकों का जमावड़ा, दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

Gathering of beggars near Vidhan Bhavan, Section 144 in force within two hundred meters
विधान भवन के पास भिक्क्षुकों का जमावड़ा, दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
नागपुर विधान भवन के पास भिक्क्षुकों का जमावड़ा, दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधान भवन के लगभग दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। बावजूद विधान भवन से चंद कमद की दूरी पर संविधान चौक में गुब्बरे बेचने वाले और भिक्क्षा मांगने वालाें का जमावड़ा लगा हुआ है। यह लोग यशवंत स्टेडियम के पास फुटपाथ पर रहने वाले हैं। यशवंत स्टेडियम के पास से विविध संगठनों के मोर्चे निकलने के कारण उन्हें वहां से हटाने के बाद उन्होंने अपना डेरा विधान भवन के पास ही संविधान चौक में पेट्रोल पंप के पास जमा लिया है। इसे सुरक्षा में कोताही कहा जा सकता है। 
  

Created On :   30 Dec 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story