जिप स्कूलों को पुन: मिलेगा सामान्य फंड अनुदान

General fund grants will be restored to District Council schools
जिप स्कूलों को पुन: मिलेगा सामान्य फंड अनुदान
जिप स्कूलों को पुन: मिलेगा सामान्य फंड अनुदान

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिला परिषद स्कूलों को पुन: सामान्य फंड अनुदान चालू किया जाएगा। उसी के साथ ऑनलाइन काम के लिए आवश्यक साधन सामग्री उपलब्ध कराने पर विचार करने का आश्वासन ग्रामीण विकास सचिव असिम गुप्ता ने जिला शिक्षक समन्वय कृति समिति के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। 

8 वर्ष पूर्व कर दिया था बंद 
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद स्कूलों को दिए जाने वाले सामान्य फंड अनुदान से छोटी-मोटी आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है। परंतु गत 8 वर्ष से अनुदान नहीं दिए जाने से स्कूल आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इमारतों की सामान्य मरम्मत, रंगरोगन, मैदान के लिए ओ वाले खर्च तथा अन्य कार्यों के लिए स्कूलों के पास निधि उपलब्ध नहीं है। आर्थिक तंगी के चलते स्कूलों में अनेक सामान्य समस्याएं बनी हुई हैं। शिक्षक कृति समिति ने शिक्षकों की मांगों को लेकर अनेक आंदोलन किए। स्कूलों को देय सामान्य फंड अनुदान 8 वर्षों से नहीं मिलने के चलते व्याप्त समस्याओं पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

हाल ही में किए गए आंदोलन को पंचायत राज समिति अध्यक्ष विधायक सुधीर पारवे और शिक्षक विधायक नागो गाणार ने भेंट देकर ग्रामीण विकास सचिव से फोन पर संपर्क कर चर्चा की थी। उस समय नागपुर दौरे पर आने के बाद शिक्षक कृति समिति से मिलकर चर्चा का आश्वासन ग्रामीण विकास सचिव ने दिया था।  नागपुर दौरे पर आए सचिव ने कृति समिति से मिलकर चर्चा के बाद सामान्य फंड अनुदान चालू करने आॅनलाइन काम के लिए आवश्यक सुविधाओं पर विचार करने का आश्वस्त किया। 

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांगों का ज्ञापन 
कृति समिति जिलाध्यक्ष लीलाधर ठाकरे के नेतृत्व में सचिव से मिले प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की विविध समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। केंद्र प्रमुखों को रिक्त पदों पर भरती करने, शालेय गणवेश के लिए डीबीटी रद्द करने, ऑनलाइन काम के लिए साधन सामग्री व डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति, स्कूलों को बिजली बिल के लिए अनुदान उपलब्ध कराने, स्नातक शिक्षकों को बिनाशर्त स्नातक वेतन श्रेणी लागू करने, तबादले की नीति में संशोधन आदि मांगें रखी गईं।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष लीलाधर ठाकरे, सुनील पेटकर, राजकुमार वैद्य, प्रमोद लोन्हारे, शुद्धोधन सोनटक्के, मनोज घोड़के, सुनील पाटील, दीपक शेंडे, मुरलीधर कालमेघ, अनिल वाकड़े, सुधाकर मते, राजू धवड, परसराम गोंडाणे, विलास भोतमांगे आदि का समावेश रहा। 

Created On :   26 April 2018 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story